मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में फैमिली संग पहुंचे शाह रुख खान, दीपिका-रणवीर ने भी लूटी महफिल
Ganesh Chaturthi 2023 बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बंगले एंटीलिया में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है। गणेश चतुर्थी की पूजा में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का तांता लग गया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान खान रश्मिका मंधाना समेत कई सितारे पहुंचे। आइए आपको अंबानी हाउस में आयोजित गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mukesh Nita Ambani Ganesh Chaturthi 2023: अंबानी परिवार हर फंक्शन को शान-ओ-शौकत तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए जाना जाता है। आज उनके आलीशान बंगले एंटीलिया में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों का मेला लग गया।
दीपिका-रणवीर ने मारी रॉयल एंट्री
मुकेश और नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी के फंक्शन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शामिल हुए। दोनों ने ट्रेडिशनल अवतार में एंट्री की। ग्रीन कलर की शेरवानी में रणवीर और पिंक कलर के सलवार-सूट में दीपिका मेड फॉर ईचअदर लग रहे थे।
View this post on Instagram
रणवीर और दीपिका ने फंक्शन में आकर रश्मिका मंदाना को गले लगकर उनसे मुलाकात की। आइवरी साड़ी में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के घर विराजे बप्पा, गणेश चतुर्थी की तस्वीरें आईं सामने
फैमिली संग पहुंचे शाह रुख खान
'जवान' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी फैमिली के साथ मुकेश-नीता अंबानी के घर विराजे गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। ब्लैक कुर्ता-पायजामा में शाह रुख हैंडसम लग रहे थे। वहीं, गौरी खान और सुहाना खान ट्रेडिशनल कपड़ों में बहुत ही सुंदर लग रही थीं।
#WATCH | Actor Shah Rukh Khan along with family arrived at Mukesh Ambani's residence 'Antilia' in Mumbai to attend Ganesh Chaturthi celebrations. #GaneshChaturthi2023 pic.twitter.com/SuvtFBxxpX
— ANI (@ANI) September 19, 2023
रेड साड़ी में किलर लगीं आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने डायरेक्टर और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ गणेश चतुर्थी में शामिल हुए। लाल रंग की साड़ी में आलिया बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं, अयान भी रेड कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए थे।
#WATCH | Actress Alia Bhatt and film director Ayan Mukerji arrive at Mukesh Ambani's residence 'Antilia' in Mumbai to attend Ganesh Chaturthi celebrations. #GaneshChaturthi2023 pic.twitter.com/Etijsi7J8w
— ANI (@ANI) September 19, 2023
ये सितारे भी पहुंचे एंटीलिया
शाह रुख, दीपिका और आलिया के अलावा मुकेश और नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में नयनतारा, विग्नेश शिवन, रवीना टंडन, अनन्या पांडे, सलमान खान, रेखा, माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, वरुण धवन, नताशा दलाल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और सिद्धांत चतुर्वेदी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: शादी के बाद कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाई पहली गणेश चतुर्थी, देखें वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।