Ganesh Chaturthi 2023: 'जवान' की सफलता के बीच शाह रुख खान घर लाए गणपति, फैंस को ऐसे दी गणेश चतुर्थी की बधाई
Jawan SRK On Ganesh Chaturthi 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी के खास पर्व को लेकर सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है। कई फिल्मी सितारे आज अपने-अपने घर पर भगवान गणेश का वेलकम कर रहे हैं और फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच जवान फिल्म कलाकार शाह रुख खान ने भी फैंस को इस खास दिन की बधाइयां दी हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: Jawan Star Shah Rukh Khan On Ganesh Chaturthi 2023: हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे बड़ी ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का जश्न मना रहे हैं। कई फिल्मी कलाकार अपने-अपने घर पर गणेश भगवान का आगमन कर रहे हैं।
ऐसे में 'जवान' फिल्म कलाकार शाह रुख खान ने भी अपने घर पर गणपति पधारे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शाह रुख ने एक खास तस्वीर को शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।
शाह रुख ने फैंस को दी गणेश चतुर्थी की बधाई
'जवान' फिल्म की सफलता के बीच शाह रुख खान ने गणेश चतुर्थी को पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया है। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर शाह रुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भगवान गणेश की एक तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में किंग खान ने लिखा है-
''गणपति बप्पा हमारे घर में स्वागत है। आपको और आपके पूरे परिवार के सभी सदस्यों को भगवान गणेश को समर्पित इस खास की दिन की ढे़र सारी शुभकामनाएं। गणपति जी हमेशा हम सभी को खुशी, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और अनेक मोदक खाने के लिए देते रहें।'' इस तरह 'जवान' फिल्म एक्टर शाह रुख खान ने शानदार अंदाज में फैंस को गणेश चतुर्थी बधाइयां दी हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शाह रुख की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। मालूम हो कि शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है, जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब खड़ी है।
शाह रुख से पहले इन सेलेब्स ने भी मनाया गणेश चतुर्थी का जश्न
शाह रुख खान से पहले हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकारों ने गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया है, जिनमें जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जैसे कई कलाकारों ने फैंस को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और शिल्पा शेट्टी ने अपने घर में गणपति को विराजमान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।