Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome To The Jungle में हुई इन दो स्टार्स की एंट्री, अक्षय कुमार संग मिलकर लगाएंगे कॉमेडी का तड़का!

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 08:52 PM (IST)

    बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय कुमार कई और फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। इनमें से उनकी कुछ फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। इसमें से एक वेलकम टू द जंगल भी है। इस फिल्म में उनके साथ कई और बॉलीवुड स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में दो और सितारों की एंट्री हो गई है।

    Hero Image
    वेलकम टू द जंगल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम' और 'वेलकम 2' की अपार सफलता के बाद अब अहमद खान के निर्देशन में बन रही इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल' का उनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब इस फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। फिल्म ने दो और नए स्टार्स के जुड़ने की खबर सामने आई है। ऐसे बताया जा रहा है कि अभिनेता जैकी श्रॉफ और एक्टर आफताब शिवदासानी ने भी इस फिल्म की कास्ट को ज्वाइन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: कॉमेडी एंटरटेनर 'वेलकम टू द जंगल' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग स्टार्ट, 20 से भी ज्यादा एक्टर्स के साथ बनेगी फिल्म

    अहम किरदार निभाएंगे दोनों सितारे

    न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी श्रॉफ और आफताब शिवदासानी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले यह खबर भी आई थी कि फरीदा जलाल भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाली हैं और उन्होंने भी फिल्म की कास्ट को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि, इन खबरों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    फिल्म की स्टार कास्ट

    वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट की बात करें, तो जब इसका एक टाइटल ट्रैक वीडियो शेयर किया गया था उसमें अक्षय कुमार, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे।

    कब रिलीज होगी फिल्म

    रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मूवी की आधी से ज्यादा शूटिंग मुंबई में ही पूरी की जाएगी। बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत 'वेलकम टू द जंगल' फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म इस साल के आखिर में 20 दिसंबर को क्रिसमस सप्ताह के दौरान रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Welcome To The Jungle में हुई इस दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री, Akshay Kumar संग मिलकर लगाएंगी कॉमेडी का तड़का

    comedy show banner