Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome To The Jungle में हुई इस दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री, Akshay Kumar संग मिलकर लगाएंगी कॉमेडी का तड़का

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 01:51 PM (IST)

    Welcome To The Jungle इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी में बॉलीवुड के कई स्टार्स एक साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक और दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है जो अक्षय कुमार और अनिल कपूर के साथ मिलकर फैंस को गुदगुदाते हुए नजर आएंगी।

    Hero Image
    वेलकम टू द जंगल मूवी (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'वेलकम' के पहले पार्ट में अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। इसके बाद इस मूवी का दूसरा पार्ट आया। अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट 'वेलकम टू जंगल' आने वाला है। यह मूवी इसी साल रिलीज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मूवी में एक दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।

    यह भी पढ़ें: कॉमेडी एंटरटेनर 'वेलकम टू द जंगल' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग स्टार्ट, 20 से भी ज्यादा एक्टर्स के साथ बनेगी फिल्म

    कॉमेडी मूवी का हिस्सा बनेंगी ये एक्ट्रेस?

    दरअसल, एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म में एक दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। वो दिग्गज एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि फरीदा जलाल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुभवी एक्ट्रेस ने मुंबई में इस फिल्म की कास्ट को शूटिंग के लिए ज्वाइन कर लिया है।

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें यह फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म लगी और इसकी वजह से उन्होंने इसके लिए हां कर दिया। हालांकि, अभी मेकर्स ने या फिर दिग्गज एक्ट्रेस ने खुद इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    कब रिलीज होगी मूवी?

    अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और अनिल कपूर के अलावा इस मूवी में परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज समेत कई स्टार्स शामिल हैं। यह मूवी इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

    वेलकम टू द जंगल फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इस मूवी की आधी से ज्यादा शूटिंग मुंबई में पूरी की जाएगी। ऐसे में अब फैंस को भी इस कॉमेडी डोज मूवी का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें: Welcome 3: अक्षय कुमार के लिए खास बना 21 दिसंबर, वेलकम 3 के सेट पर सेलिब्रेट किया Welcome के 16 साल