Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome 3: शुरू हुई 'वेलकम 3' की शूटिंग, Akshay Kumar को कोड़े मारते दिखीं लारा दत्ता, वीडियो वायरल

    Welcome To The Jungle फिल्म वेलकम 3 को लेकर बीते दिनों से सुर्खियां काफी तेज हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई है। इस बीच अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। एक्टर का ये वीडियो वेलकम टू द जंगलकी शूटिंग के दौरान का है जिसमें फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी नजर आ रही है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 13 Dec 2023 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    दोबारा शुरू हुई वेलकम 3 की शूटिंग (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Welcome To The Jungle Shooting: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम 3' का नाम बीते समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में मेकर्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ है, जिसके चलते 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है और अक्षय कुमार ने इसका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी नजर आ रही है।

    'वेलकम 3' की रुकी शूटिंग हुई शुरू

    वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'वेलकम 3' को लेकर हर कोई बेताब है। इस मूवी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं। मौजूदा समय में 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसका खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है।

    दरअसल बुधवार को अक्षय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार वेलकम 3 की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस लारा दत्ता, अरसद वारसी, दिशा पाटनी और फिल्म के अन्य कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    खास बात ये है वीडियो में लारा शूटिंग के दौरान अक्षय और अरसद पर कोड़े बरसाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन पर अक्षय कुमार ने लिखा है- ''मजेदार और पागलपंती से भरी चीजों से भरपूर इस यात्रा के लिए आप सभी की शुभकामनाओं की हमें जरूरत पड़ेगी। वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू होते ही मस्ती का माहौल शुरू हो जाता है।''

    कब रिलीज होगी 'वेलकम टू द जंगल'

    फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही फैंस 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला की इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ गौर किया जाए तो ये मूवी अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में कॉमेडी का ओवरडोज देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Welcome to the Jungle से छटे विवादों के बादल, रुकी शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, पहला शेड्यूल यहां होगा शूट