Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome to the Jungle से छटे विवादों के बादल, रुकी शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, पहला शेड्यूल यहां होगा शूट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 04:55 PM (IST)

    Welcome to the Jungle फिरोज नाडियावाला की निर्मित फिल्म वेलकम टू द जंगल कुछ समय पहले विवादों में घिर गई थी जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। मगर अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। विवादों के बादल छट गए हैं। फिरोज ने मामला संभाल लिया है।

    Hero Image
    वेलकम 3 की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Welcome to the Jungle: कॉमेडी मूवी 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' की कामयाबी के बाद दर्शकों को इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी का इंतजार था, जो अब फाइनली खत्म होने जा रहा है। कुछ महीने पहले मेकर्स ने 'वेलकम टू द जंगल' यानी 'वेकलम 3' (Welcome 3) का एलान किया था। मगर शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि फिल्ममेकर अनीस बाजमी ने 'वेलकम टू द जंगल' के निर्माता फिरोज नाडियावाला पर आरोप लगाया था कि प्रोड्यूसर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये बकाया राशि नहीं दी है। विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है।

    फिर से शुरू होगी वेलकम 3 की शूटिंग

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि फिरोज, अनीस बाजमी को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए राजी हो गए हैं। बकौल बीएन तिवारी, 

    11 दिसंबर से 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग शुरू होने जा रही है और तैयारी भी शुरू हो गई है। मेकर्स को सिनेमा एसोसिएशन से क्लीन चिट मिलते ही गोरेगांव ईस्ट में सेट लगाया गया है। अनीस बाजमी के चेक बाउंस होने के बाद सिनेमा एसोसिएशन इसमें शामिल हो गया था और वह समर्थन के लिए एसोसिएशन के पास पहुंचे थे। बहरहाल, फिरोज ने अब FWICE के जरिए अनीस को 2 करोड़ रुपये देने के लिए राजी हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Welcome 3: अक्षय कुमार और रवीना टंडन 19 सालों बाद फिर साथ आएंगे नजर, वेलकम 3 में दिखेगी दोनों की जोड़ी ?

    गुजरात की जगह यहां पर शूट होगी फिल्म

    'वेलकम टू द जंगल' (Welcome to the Jungle) की शूटिंग का पहला शेड्यूल गुजरात में होना था, लेकिन अब इसे मुंबई में ही किया जाएगा। सभी कलाकार मुंबई में कुछ इम्पोर्टेन्ट सींस की शूटिंग करेंगे। मुंबई के अलावा भी कई और जगहों पर शूट किया जाएगा, लेकिन अभी तक जगहों का खुलासा नहीं हुआ है। 

    वेलकम 3 की कास्ट 

    अहमद खान के निर्देशन में बन रही 'वेलकम 3' में फिल्मी सितारों से लेकर कॉमेडियन और सिंगर्स भी नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, रवीना टंडन, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, तुषार कपूर, राहुल देव, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, मीका सिंह समेत कई अभिनेता नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Welcome 3: पैसों को लेकर विवादों में फंसी 'वेलकम 3' के टीजर पर खर्च हुए करोड़ों, 30 दिन में तैयार हुआ वीडियो