Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome 3: इस महीने में एक साथ शूटिंग करेंगे रवीना टंडन- अक्षय कुमार, दो दशक के बाद दिखेगी वही केमिस्ट्री?

    Welcome 3 अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉमेडी जॉर्नर में लौट रहे हैं। हेरा-फेरी-3 के बाद उनकी फिल्म वेलकम-3 को लेकर भी काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर अब नया अपडेट आया है। जानिए संजय दत्त अक्षय कुमार के साथ रवीना कब वेलकम-3 की शूटिंग शुरू करेंगी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 24 Aug 2023 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Welcome 3 - इस महीने में शुरू होगी 'वेलकम-3' की शूटिंग। Photo- Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Welcome 3 Raveena Tandon-Akshay Kumar: 'हेरा फेरी-3' के बाद अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम-3' को लेकर भी जोरों-शोरो से चर्चा हो रही है। इस फ्रेंचाइजी में कई बड़े एक्टर जुड़े हैं।

    रिपोर्ट्स की मानें तो मजनू और उदय शेट्टी की शानदार जोड़ी इस फिल्म में फैंस को देखने नहीं मिलेगी। हालांकि, बॉलीवुड के मुन्ना-सर्किट यानी की संजय दत्त और अरशद वारसी 'वेलकम- 3' में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे।

    कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की भी अक्षय कुमार की 'वेलकम-3' में शानदार स्वागत हुआ है। अब हाल ही में फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इसको लेकर भी एक अपडेट आया है।

    इस महीने से शुरू होगी 'वेलकम-टू द जंगल' की कहानी

    अक्षय कुमार-संजय दत्त स्टारर इस फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटल 'वेलकम-टू द जंगल' है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें, जब रवीना टंडन और निर्देशक अहमद खान साथ में एक डांस रियलिटी शो कर रहे थे, तो उस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही अहमद खान ने रवीना टंडन को फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी, तो एक्ट्रेस ने तुरंत ही काम करने के लिए हामी भर दी थी। सूत्रों की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। ये दोनों 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पूरी स्टारकास्ट के साथ इस साल अक्टूबर के महीने में शुरू करेंगे।

    अक्षय-रवीना टंडन की केमिस्ट्री के कायल हैं फैंस

    ये बात किसी से नहीं छुपी है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन का एक समय पर गहरा रिश्ता था। दोनों की बात सगाई तक पहुंच चुकी थी। दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था। हालांकि, दोनों के रिश्ते में कुछ हुआ और अचानक ही इनकी राहें एक-दूसरे से जुदा हो गईं।

    हालांकि, समय के साथ दोनों ने अपने मन की खटास को बिल्कुल मिटा दिया और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम-3' की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडिज अहम भूमिका में नजर आएंगे।