Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 2 की सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव के साथ किया ऐसा काम, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 04:58 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार राज कर रही है जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी हुई जहां कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव जमकर मस्ती की।

    Hero Image
    Bhool Bhulaiyaa 2 100 crore club success party kartik aryan picks rajpal yadav in his arms. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhool Bhulaiyaa 2 Success Party: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का लगातार बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। 20 मई को रिलीज हुई फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई भूल भुलैया 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और जल्द ही ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। 'भूल भुलैया 2' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखते हुए पूरी स्टार कास्ट ने मुंबई में एक होटल में पार्टी की, जहां कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की जोड़ी ने धमाल मचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

    भूल-भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी से कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस मजेदार वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म की सक्सेस पार्टी में जहां तब्बू का ब्लैक ड्रेस और उस पर व्हाइट श्रग में दिलकश अंदाज देख कार्तिक घायल हुए, तो वहीं कार्तिक ने राजपाल यादव को गोद में उठाकर खूब पोज किए, जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैंस की छूटी हंसी दोनों की केमिस्ट्री देख कही ये बात

    कुछ घंटे पहले डाले गए इस वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कार्तिक सोच रहा है ये बच्चा किसका है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कार्तिक आर्यन एकदम रियल है और राजपाल यादव के बिना ये फिल्म अधूरी है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं टीम वर्क, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बधाई'।

    कियारा आडवाणी पार्टी से रहीं गायब

    एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन से लेकर तब्बू और राजपाल यादव जैसे स्टार्स सक्सेस पार्टी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हुए नजर आए। तो वहीं फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म 'भूल भुलैया' की सक्सेस पार्टी से गायब रहीं। सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर्स ने उनके पार्टी में न पहुंचने को लेकर सवाल किया। कियारा भूल-भुलैया 2 के बाद अब 'जुग-जुग जियो' में नजर आने वाली हैं।