Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी एंटरटेनर 'वेलकम टू द जंगल' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग स्टार्ट, 20 से भी ज्यादा एक्टर्स के साथ बनेगी फिल्म

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:35 PM (IST)

    बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक वेलकम अपने तीसरे इंस्टॉलमेंट वेलकम टू द जंगल के साथ बस कुछ ही महीनों में हाजिर होने वाला है। कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में अक्षय कुमार के एंटरटेनमेंट के साथ ही रवीना टंडन श्रेयष तलपड़े संजय दत्त दिशा पाटनी सहित कई कलाकारों की कॉमेडी देखने को मिलेगी। वेलकम 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    'वेलकम टू द जंगल' फोटो. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम' में अनिल कपूर (Anil Kapoor), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तिगड़ी ने लोगों को खूब हंसाया था। इस फिल्म की सफलता के बाद 'वेलकम 2' बनी, जिसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ ही जॉन अब्राहम थे। वहीं, अब मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर हाजिर होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद खान के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। इसके पहले कभी बजट, तो कभी एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर कुछ न कुछ समस्या आ रही थी, जिस कारण फिल्म मेकिंग को आगे बढ़ाने के सिलसिले में रुकावटें आ रही थीं। मगर अब सब कुछ ठीक होते हुए अहमद खान ने फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।

    मुंबई में होगी आधी से ज्यादा शूटिंग

    इस बार फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटनी, संजय दत्त, राजपाल यादव समेत काफी बड़ी स्टारकास्ट है। कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग मुंबई में की जाएगी।

    मूवी में नजर आएगी ये स्टार कास्ट भी

    'वेलकम टू द जंगल' की थीम कॉमेडी तो होगी ही। लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट पहले से कुछ अलग और बड़ी होगी। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर शेयर किया गया था, जिसमें दिशा पाटनी (Disha Patani), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), अरशद वारसी (Arshad Warsi), रवीना टंडन (Raveena Tandon), संजय दत्त (Sanjay Dutt) सहित कई और कलाकार नजर आए। फिल्म में कुल 20 से ज्यादा स्टार कास्ट होगी।

    'वेलकम टू द जंगल' में श्रेयस तलपड़े की भी एंट्री होगी। श्रेयस 'गोलमाल' सीरीज में अपनी कॉमेडी का हुनर दिखा चुके हैं और अब 'वेलकम' सीरीज में वह लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: कहानी ऑस्कर विनर Christopher Nolan की, जिन्होंने 20 साल के धमाकेदार करियर में पहली बार जीता ये अवॉर्ड