कहानी ऑस्कर विनर Christopher Nolan की, जिन्होंने 20 साल के धमाकेदार करियर में पहली बार जीता ये अवॉर्ड
इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स की शाम काफी मजेदार और धमाकेदार रही। 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कई ऐसे सितारे रहे जिन्हें पहली बार इस अवॉर्ड को पाने का सुख मिला। ऑस्कर अवॉर्ड्स में धूम मचाने वाली ओपनहाइमर को 13 कैटेग्रीज में नॉमिनेशन मिला जिसमें क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट पिक्चर के साथ ही बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने घर ले गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar Awards 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजलिस का डॉल्बी थिएटर हॉलीवुड सितारों की भीड़ से भरा रहा। 23 कैटेगरी में घोषित किए गए अवॉर्ड शो में किसी ने पहली बार में ही बाजी मार ली, तो किसी को मायूसी हाथ लगी। फर्स्ट टाइम ऑस्कर जीतने वालों में 'ओपनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का नाम शामिल है, जिन्हें 20 साल के करियर में पहला एकेडमी अवॉर्ड मिला है।
क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को 'ओपनहाइमर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए दुनियाभर से बधाई मिल रही है। इस मूवी को सात अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया, जिसमें से बाकी कैटेगरीज के अलावा नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर से नवाजा गया।
20 साल में जीता पहला ऑस्कर
हॉलीवुड के टॉप क्लास और बेहतरीन डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि 20 साल के करियर में 8 बार ऑस्कर नॉमिनेशन्स में उनका नाम गया। उन्होंने हॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म दी, मगर अवॉर्ड्स के लिए उन्हें हमेशा मात खानी पड़ी। 20 साल के करियर में क्रिस्टोफर नोलन को 2023 की 'ओपनहाइमर' के लिए पहला ऑस्कर मिला है। वह भी एक बार में ही दो। एक अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर के लिए और दूसरे बेस्ट पिक्चर के लिए।
ऑस्कर पाकर गदगद हुए क्रिस्टोफर नोलन
अपना पहला ऑस्कर रिसीव करने पर क्रिस्टोफर नोलन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने किलियन मर्फी (Cillian Murphy), अपने बच्चों, वाइफ एमा थॉमस (Emma Thomas) और फैंस को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
7 साल की उम्र में पकड़ा था कैमरा
30 जुलाई, 1970 को लंदन में जन्में क्रिस्टोफर नोलन तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके बड़े भाई मैथ्यू (Matthew) और छोटे भाई जोनाथन (Jonathan) दोनों फिल्ममेकर हैं। नोलन की दीवागनी सिनेमा को लेकर बचपन से ही रही। सिर्फ 7 साल की उम्र में वह फिल्म मेकिंग की पहली सीढ़ी चढ़ना शुरू कर चुके थे। नोलन को फिल्में बनाना इतना पसंद था कि उन्होंने अपने पिता के कैमरे से एक्शन फिगर्स को शूट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद यह इनका शौक बन गया था।
प्रोफेशनल वर्ल्ड में क्रिस्टोफर नोलन ने पहली फिल्म 1996 में 'लारसेनी' (Larceny) एडिट की थी। यह एक शॉर्ट फिल्म थी, जो ब्लैक एंड व्हाइट इक्वीप्मेंट से बनी थी। वहीं, बड़े पर्दे पर उनकी पहली मूवी 1998 में रिलीज हुई 'फॉलोइंग' थी, जिसे नोलन ने ही लिखा, डायरेक्ट और एडिट किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था।
स्कूल में भी अव्वल थे क्रिस्टोफर नोलन
फिल्ममेकिंग को लेकर क्रिस्टोफर नोलन का क्रेज हमेशा से बरकरार रहा है। इतना कि स्कूल में भी यूनियन फिल्म सोसायटी के प्रेसीडेंट थे। क्रिस्टोफर नोलन ने स्कूल एजुकेशन के दौरान 35मिमी की फीचर फिल्म बनाई थी। इससे हुई कमाई के बाद उन्होंने 16 मिमी की एक फिल्म बनाई। इसके बाद क्रिस्टोफर नोलन ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई पूरी की।
इस मूवी से दुनियाभर में मशहूर हुए थे क्रिस्टोफर नोलन
'फॉलोइंग' की सक्सेस के बाद क्रिस्टोफर नोलन ने 2001 में 'मोमेंटो' बनाई। इस मूवी से उन्हें विश्व स्तर पर पहचान मिली और नोलन जाने माने ग्लोबल फिगर बन गए। इसके बाद उन्होंने 'इनसोमनिया', 'इनसेप्शन', 'द डार्क नाइट', 'द प्रेस्टीज' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।