Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '11 सालों तक उसने झेला...' IPL में RCB की जीत के बाद Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा को दिया इस चीज का क्रेडिट

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:02 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में मिली जीत के बाद हर जगह जश्न का माहौल है। अहमदाबाद में हुए इस मैच के खत्म होने के बाद विरुष्का के कई मोमेंट कैमरा में कैप्चर हुए। अब हाल ही में विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ में एक पोस्ट शेयर करते हुए एक अनदेखी फोटो शेयर की।

    Hero Image
    विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए किया पोस्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 17 सालों तक जीत का ख्वाब आंखों में लिए संघर्ष करते विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली सफलता के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। मैच खत्म होने के बाद अहमदाबाद स्टेडियम से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के कई वीडियो वायरल हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी फोटो में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को गले से लगाया हुआ है और वह रो रहे हैं, तो वहीं एक अन्य वीडियो में वह अनुष्का शर्मा के माथे को चूमते हुए दिखाई दिए। RCB के मैच जीतने के बाद अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में उछलती-कूदती नजर आईं। कई विरुष्का मोमेंट वायरल होने के बाद अब हाल ही में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का की सराहना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया है। 

    विराट ने लिखा- उसने 11 साल तक सहा है

    भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइनल मैच की एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो में विराट ने अनुष्का का हाथ पकड़ा है, जिसे देखकर लग रहा है कि वह उन्हें सेलिब्रेशन के लिए खींचकर ले जा रहे हैं। उनकी इस अनसीन फोटो से ज्यादा क्रिकेटर के कैप्शन में लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने पत्नी की सराहना की। 

    यह भी पढ़ें: सालों पहले Shah rukh Khan ने करवाया था Virat Kohli का स्वयंवर, कौन था लकी विनर? वायरल हो रहा वीडियो

    विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, "मैं ये 18 सालों से देख रहा हूं और वह 11 सालों से उसने देखा है। 2014 से हमने एक साथ संघर्ष किया है और चिन्नास्वामी में हमारे सपोर्ट्स की मैडनेस देखी है। हर छोटी बड़ी जीत को एक साथ सेलिब्रेट हमने सेलिब्रेट किया। हम दोनों ही राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि ये खुद भी बेंगलुरु गर्ल है, ऐसे में ये जीत अनुष्का के लिए कई ज्यादा स्पेशल है। हम यहां तक एक साथ पहुंचे हैं अनुष्का शर्मा"। 

    virat kohli_anushka sharma

    अनुष्का शर्मा पर फोड़ा गया था विराट की हार का ठीकरा

    विराट के पत्नी के लिए किए गए इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, "भाई और भाभी की 1 नंबर जोड़ी है। विराट भाई मुबारक हो"। दूसरे यूजर ने लिखा, "किंग और क्वीन एक ही फ्रेम में"। एक और यूजर ने लिखा, "अनुष्का विराट का लेडी लक है"। 

    anushka sharma_virat kohli

    आपको बता दें कि आज अनुष्का शर्मा को विराट कोहली का लेडी लक बुलाने वाले लोग कभी 'परी' एक्ट्रेस को क्रिकेटर की हार पर ट्रोल करते थे। अनुष्का और विराट ने कभी भी ट्रोल्स को इसका कोई जवाब नहीं दिया। 

    यह भी पढ़ें: 'ज्ञान मत बांटो...' Shah rukh Khan की फिल्म Raaes के निर्देशक ने Aamir Khan पर कसा तंज, फिर डिलीट किया पोस्ट