Virat Kohli की RCB की जीत से करण औजला का बड़ा नुकसान, इतने करोड़ हार गए सिंगर?
आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 17 साल बाद मिली जीत का जश्न पूरी दुनिया मना रही हैं। हालांकि इस बीच तौबा-तौबा गाने के सिंगर करण औजला काफी दुखी हैं। पंजाबी सिंगर ने खुद बताया कि उनके कितने करोड़ का RCB की जीत से उनका कितने करोड़ का नुकसान हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई सालों के इंतजार के बाद 3 जून को वह ऐतिहासिक दिन आया, जिसे बेंगलुरु से लेकर मुंबई, नेपाल और सऊदी अरब सभी देशों में धूमधाम से सेलिब्रेट किया। 17 साल एक जीत के लिए तरस रहे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18वें सीजन में जीत मिली।
मेहनत और सब्र के बाद मिली जीत पर पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने आंसू नहीं रोक सके। आईपीएल में उनकी टीम को मिली इस जीत पर बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी और साउथ एक्टर्स ने भी उन्हें बधाई दी। एक तरफ जहां विराट की टीम की जीत से सब खुश नजर आए, तो वहीं पंजाबी सिंगर करण औजला काफी दुखी हुए। करण औजला ने खुद बताया कि RCB की जीत से उनका काफी नुकसान हुआ है।
सिंगर करण औजला ने बताया कितने करोड़ का झेला नुकसान?
बीते दिन आईपीएल 2025 का फाइनल विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की टीम 'पंजाब किंग्स' के बीच खेला गया। इस दौरान कई लोगों ने अपनी फेवरेट टीम की जीत पर बेट लगाई। दोनों टीमों पर स्टेक लगाने वालों में से एक नाम पंजाबी सिंगर करण औजला और केनेडियन रैपर ड्रेक का भी है।
यह भी पढ़ें: RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा का बेस्ट रिएक्शन, Virat Kohli को लगाया गले, देखें वीडियो
करण औजला ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। जिसमें उन्होंने बताया कि 'लेट्स गो पंजाब, इस पर एक बड़ा स्टेक लगा है'। हमारी सहयोगी वेबसाइट की एक खबर के मुताबिक, करण औजला ने पंजाब की जीत पर तकरीबन 3 करोड़ की बेट लगाई थी, अगर वह प्रीति की टीम जीत जाती तो उन्हें 6 करोड़ का मुनाफा होता, लेकिन उनकी हार से वह लगाए हुए पैसे भी हार गए।
Photo Credit- Instagram
इस कैनेडियन सिंगर की हुई RCB की जीत से बल्ले-बल्ले
एक तरफ जहां करण औजला का भारी नुकसान हुआ, वहीं कैनेडियन रैपर ड्रेक ने स्टेक RCB की जीत पर लगाया था। उन्होंने 1.75 डॉलर लगाए थे और उन्हें 1.312 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ। ड्रेक को विराट कोहली की टीम की जीत से 11 करोड़ का फायदा हुआ है।
Photo Credit- Instagram
पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें 17 साल के इंतजार के बाद जैसे ही RCB जीती तो अनुष्का शर्मा खुशी से उछल पड़ी। इतना ही नहीं, विराट पत्नी अनुष्का को गले लगाकर काफी रोए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।