Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा का बेस्ट रिएक्शन, Virat Kohli को लगाया गले, देखें वीडियो

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:07 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के इंतजार के बाद IPL 2025 का खिताब जीत लिया है। विराट कोहली ने इस जीत में अनुष्का शर्मा को गले लगाया। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खिलखिलाती हुई हंसी के साथ नजर आईं। दोनों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा ने IPL में विराट कोहली के लिए किया चीयर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Anushka Sharma Emotional Moment: मंगलवार देर रात IPL 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के इंतजार को खत्म करते हुए खिताब अपने नाम किया। RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत ने टीम और फैंस में जोश भर दिया। हमेशा की तरह अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही RCB ने फाइनल में जीत पक्की की, अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह मैदान पर दौड़ते हुए विराट को गले लगाने पहुंचीं। यह भावुक पल दोनों के लिए बेहद खास था, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस जोड़ी के जश्न को ‘विरुष्का का जादू’ बता रहे हैं।

    RCB की ऐतिहासिक जीत

    3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक फाइनल में RCB ने 6 रन से जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दिल छू लेने वाला श्रेय दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनुष्का स्टेडियम में मौजूद थीं और उनकी भावुक प्रतिक्रिया ने फैंस का दिल जीत लिया।

    ये भी पढ़ें- Anushka Sharma की गोद में दिखे नन्हें अकाय, ताली बजाती नजर आईं वामिका; बच्चों को लेकर नानी के घर पहुंचा कपल

    विराट का इमोशनल मोमेंट

    मैच के बाद विराट ने कहा, “अनुष्का 2014 से RCB को सपोर्ट कर रही हैं। यह उनके लिए भी 11 साल का सफर रहा है। वह हर मुश्किल और आसान मैच में स्टेडियम में थीं, हमें हारते और जीत के करीब पहुंचते देखा है। एक लाइफ पार्टनर जो आपके लिए करता है - उसका समर्पण, बलिदान और हर पल साथ देना - इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

    उन्होंने बताया कि अनुष्का ने उनके उतार-चढ़ाव में भावनात्मक रूप से हर कदम पर साथ दिया। विराट ने कहा, “खेलने वाले ही समझ सकते हैं कि पीछे क्या-क्या होता है। अनुष्का ने मुझे हर मुश्किल में संभाला। वह बेंगलुरु की बेटी हैं, यह जीत उनके लिए भी खास है।”

    अनुष्का की खुशी और सपोर्ट

    फाइनल में अनुष्का स्टैंड्स में सफेद शर्ट और डेनिम में नजर आईं। जब RCB ने जीत पक्की की, तो वह खुशी से उछल पड़ीं और तालियां बजाती दिखीं। एक वीडियो में वह विराट को गले लगाते और सांत्वना देते हुए दिखीं, जब वह भावुक हो गए थे। फैंस ने अनुष्का को ‘RCB की लकी चार्म’ कहा। विराट ने 43 रन बनाए और सीजन में 657 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 'यह बहुत दुखद है यार...' Virat Kohli इंस्टाग्राम कंट्रोवर्सी पर रकुल प्रीत सिंह ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब