Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma की गोद में दिखे नन्हें अकाय, ताली बजाती नजर आईं वामिका; बच्चों को लेकर नानी के घर पहुंचा कपल

    Updated: Thu, 15 May 2025 11:51 AM (IST)

    विराट-अनुष्का की गिनती पावर कपल में होती है। हाल ही में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया और अनुष्‍का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दरबार में आशीर्वाद लेने भी पहुंचे। अब कपल की बच्चों के साथ एक दिल को छू लेने वाली वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का विराट को गोद में लिए हुए नजर आईं।

    Hero Image
    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चे (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद क्रिकेटर और उनकी पत्नी को कुछ समय बाद प्रेमानंद महाराज के पास आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। वहीं अब परिवार फुल ऑन फैमिली टाइम बिताने के मूड में दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा अकाय और वामिका का वीडियो

    अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो वामिका और अकाय के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें छोटी वामिका प्यार से अपने भाई को देखती हुई नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma की Chakda Xpress कब होगी रिलीज? झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    बच्चों के साथ दिखे अनुष्का और विराट

    क्लिप में कपल अपने बच्चों, वामिका और अकाय के साथ किसी के घर पहुंचे हैं जोकि उनकी नानी का घर बताया जा रहा है। अनुष्का ने अकाय को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है। वो मां से मिलती हैं और अनुष्का को गले लगाने के बाद नानी प्यार से अकाय का माथा चूमते हुए उसे गोद ले लेती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virushkaxfamily (114k) 💔 (@virushkasfamily)

    नानी ने अकाय को लिया गोद

    एक्ट्रेस की मां बड़े ही प्यार से अपनी नाती को खूब लाड करती हैं। उसे पैंपर करती हैं। नानी और नाती का ये प्यार देख फैंस वीडियो पर कई प्यार भरे मैसेज बरसा रहे हैं। वहीं विराट कोहली किसी से बात कर रहे हैं। बेटी वामिका बगल में खड़ी हैं। अकाय टी शर्ट और ग्रीन पैंट्स में नजर आए। वहीं वामिका फ्रॉक में बहुत क्यूट लगीं। दोनों बच्चों के चेहरे को इमोजी से छुपाया हुआ है। ये वीडियो कबका है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

    वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक लंबा गैप लिया और अभी वो पूरा टाइम फैमिली के लिए डेडीकेट कर रही हैं। हालांकि इन सबके बीच उन्होंने अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस का शूट पूरा कर लिया जिसकी रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। यह एक बायोपिक फिल्म है जिसमें वह प्रसिद्ध क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: 'एक्टर और क्रिकेटर नहीं...', Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बीच Anushka Sharma अनजान शख्स की बात से हुईं Agree