'एक्टर और क्रिकेटर नहीं...', Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बीच Anushka Sharma अनजान शख्स की बात से हुईं Agree
विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। इस खबर ने एक तरफ जहां उनके फैंस का दिल टूटा वहीं अब दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक रिएक्शन वायरल हो रहा है जिसमें एक अनजान शख्स ने क्रिकेटर और एक्टर को लेकर यह बात कही।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले विराट कोहली पर लगातार राहुल वैद्य निशाना साध रहे थे, जिस पर अनुष्का ने तो नहीं, लेकिन क्रिकेटर के भाई ने जरूर रिएक्ट किया था। इसके बाद आज सोमवार को कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसने फैंस का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया।
विराट कोहली की इस जर्नी पर अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया और पति के साथ फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा। हालांकि, NH10 एक्ट्रेस के एक दिन में एक नहीं, बल्कि दो पोस्ट को लेकर चर्चा में आई हैं। एक तरफ जहां अनुष्का ने विराट के टेस्ट से संन्यास पर पोस्ट किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक्टर्स और क्रिकेटर को लेकर एक पोस्ट पर रिएक्ट किया है, जिसको लेकर अनुष्का की तारीफ हो रही है।
अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट को किया लाइक
ये तो हम सब जानते हैं कि पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत ने POK में 9 आतंकी अड्डो का विनाश कर मुंहतोड़ जवाब दिया। बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की सराहना की। भारतीय सेना ने जिस तरह से देश की सुरक्षा की उस पर अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने आभार व्यक्त किया था।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर पत्नी अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन, बोलीं- 'वो आंसू याद रहेंगे'
Photo Credit- Instagram
अब इन सबके बीच हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक और अनजान शख्स के पोस्ट पर रिएक्ट किया है। इस पोस्ट को महियांक नामक एक शख्स ने शेयर किया था। पोस्ट में शख्स ने लिखा था, "इस तरह के दिन आपको ये एहसास करवाते हैं कि आर्मी मैन रियल हीरोज हैं, बॉलीवुड एक्टर्स और क्रिकेटर्स नहीं हैं। उस शख्स की कही इस बात से अनुष्का सहमत नजर आईं और उन्होंने पोस्ट को लाइक किया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
Photo Credit- Instagram
अनुष्का शर्मा ने भारतीय सेना के लिए किया था पोस्ट
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने तीन दिन पहले भारतीय सेना को सलाम करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था कि, 'भारतीय सेना की दिल से आभारी हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हीरो की तरह हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उनके और उनके परिवार ने जिस तरह से हमारी सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है, उन्हें दिल से शुक्रिया, जय हिंद'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।