Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर पत्नी अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन, बोलीं- 'वो आंसू याद रहेंगे'
Virat Kohli Retirement भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इस मामले को लेकर अब उनकी पत्नी और बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाला एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा से अपने पति विराट कोहली के साथ बैकबॉन की तरह खड़ी रही हैं। फिर चाहें वो क्रिकेट स्टेडियम में विराट के शानदार खेल का जश्न मनाना हो या फिर करियर के मुश्किल दौर में उनको सपोर्ट करना हो। 12 मई सोमवार क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा दिन माना जाएगा, क्योंकि आज किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और उनके शानदार करियर को शानदार शब्दों में बयां किया है। आइए एक नजर अनुष्का के इस पोस्ट पर डालते हैं-
विराट के टेस्ट संन्यास पर अनुष्का का रिएक्शन
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके कोहली के टेस्ट क्रिकेट सफर की इनसाइड डिटेल्स बताई है और लिखा है-
ये भी पढ़ें- टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पत्नी Anushka Sharma के साथ स्पॉट हुए Virat Kohli, कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर दिखा कपल
सभी रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो संघर्ष के दिनों में किसी ने नहीं देखे और ऐसी लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और खेल के इस प्रारूप को आपने अटूट प्यार दिया है। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया है, हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार और विनम्र होकर लौटे।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिर्फ इतना ही नहीं इसके माध्यम से आपको मैंने परिपक्व होते हुए भी देखा है और यह मेरी लिए गर्व की बात है। मैंने हमेशा ये कल्पना की थी कि आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे। लेकिन आपने हमेशा की तरह सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की बात सुनी। मेरे प्रिय मैं आपसे इतना कहना चाहती हूं कि आपने इस अलविदा कहने का एक-एक लम्हा कमाया है।
इस तरह से अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर अपने दिल की बात लिखी है। मालूम हो कि कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला था।
लंदन रवाना हुए विराट
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के एलान के कुछ देर बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। माना जा रहा है कि कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 के अपकमिंग शेड्यूल के अनाउंसमेंट के बाद वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू के साथ वापस जुड़ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।