Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पत्नी Anushka Sharma के साथ स्पॉट हुए Virat Kohli, कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर दिखा कपल

    Updated: Mon, 12 May 2025 01:05 PM (IST)

    दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया। 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट में उम्दा परफॉर्म करने वाले विराट के इस एलान ने लोगों के होश उड़ा दिए। अनाउंसमेंट के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में स्पॉट हुए।

    Hero Image
    बीवी अनुष्का के साथ स्पॉट हुए विराट कोहली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। यह खबर क्रिकेट जगत के लिए एक बड़े झटके की तरह आई है क्योंकि कुछ ही दिन पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर का अंत एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह फैसला लेना उनके लिए कितना मुश्किल रहा। उन्होंने अपने फैंस और बीसीसीआई (BCCI) का आभार जताया। विराट कोहली को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही थी कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। आखिरकार उन्होंने सोमवार को एक लंबे-चौड़े नोट के साथ इन अफवाहों को सच साबित कर दिया। 

    अनुष्का के साथ स्पॉट हुए विराट

    इस अनाउंसमेंट के तुरंत बाद क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ स्पॉट हुए जिसकी झलकियां सामने आई हैं। 12 मई को विराट और अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। क्लिप में स्टार कपल मुंबई से उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों ने कैजुअल लुक कैरी किया था। 

    यह भी पढ़ें- 'Virat Kohli से ज्यादा जोकर्स तो...', Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेट ने क्रिकेटर पर कसा तंज! बीवी को मिली गालियां

    View this post on Instagram

    A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

    व्हाइट पैंट, ऑफ-व्हाइट ओवरसाइज शर्ट, ओलिव ग्रीन स्नीकर्स और ब्राउन कैप में विराट हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, डेनिम जींस और पिंक ओवरसाइज शर्ट में अनुष्का शर्मा डीसेंट लग रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने बिना पोज दिए ही वहां से चले गए।

    लंदन में रहते हैं विराट-अनुष्का

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब से माता-पिता बने हैं, तब से लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। अब तो दोनों लंदन में भी शिफ्ट हो गए हैं। अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे अकाय को विदेश में ही जन्म दिया था। इन दिनों वह फिल्मी दुनिया से दूर विदेश में अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। बात करें वर्क फ्रंट की तो अनुष्का जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- चल गया पता! सिर्फ इस वजह से Anushka Sharma और Virat Kohli देश छोड़ लंदन में हुए शिफ्ट