'Virat Kohli से ज्यादा जोकर्स तो...', Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेट ने क्रिकेटर पर कसा तंज! बीवी को मिली गालियां
हाल ही में अनुष्का शर्मा के पति और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) एक टीवी एक्ट्रेस की तस्वीर को लाइक करने के लिए चर्चा में आए थे। अब बिग बॉस में नजर आ चुके एक एक्स कंटेस्टेंट ने क्रिकेटर को इशारो-इशारों में ताना मारा है जिसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली कुछ समय पहले प्रोफेशनल फ्रंट से इतर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए थे। दरअसल, कुछ दिनों पहले गलती से उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अवनीत (Avneet Kaur) का पोस्ट लाइक कर दिया था।
विराट का अवनीत कौर का पोस्ट लाइक करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद क्रिकेटर ने एक पोस्ट के जरिए सफाई दी कि यह गलती से हुआ है। उन्होंने इसका दोष एलगोरिथम को दिया। विराट का यूं सफाई देना कई लोगों को रास नहीं आया था। यहां तक कि बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे राहुल वैद्य ने भी उन्हें ट्रोल किया था।
राहुल ने विराट पर कसा था तंज
राहुल वैद्य ने एक पोस्ट में उन्हें ताना मारते हुए कहा था कि हो सकता है कि एलगोरिथम बहुत सारी फोटोज लाइक कर दे जो उन्होंने न की हों। इसलिए प्लीज पीआर गेम न खेलें, क्योंकि मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक? इस पोस्ट के बाद राहुल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब एक और पोस्ट में राहुल ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद विराट के फैंस उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जब Virat Kohli ने ट्रिक अपनाकर लिया था Tamannaah Bhatia का फोन नंबर, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का पुराना वीडियो
राहुल की फैमिली को मिल रहीं गालियां
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने हालिया पोस्ट में लिखा, "विराट से ज्यादा जोकर्स तो विराट कोहली के फैंस हैं।" राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और पोस्ट किया और बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी-बहन को गालियां मिल रही हैं।
राहुल ने कहा, "अब आप लोग मुझे गाली दे रहे हैं तो ठीक है, लेकिन मेरी पत्नी, मेरी को भी गाली दी जा रही है जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए मैं सही हूं कि आप सभी विराट कोहली के फैंस जोकर्स हैं। दो कौड़ी के जोकर्स।"
विराट ने राहुल को किया है ब्लॉक
मालूम हो कि इससे पहले राहुल वैद्य ने दावा किया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर रखा है। पिछले साल राहुल ने पैपराजी के साथ बातचीत में कहा था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और उन्हें अभी तक इसका कारण समझ नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।