जब Virat Kohli ने ट्रिक अपनाकर लिया था Tamannaah Bhatia का फोन नंबर, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का पुराना वीडियो
विराट कोहली और तमन्ना भाटिया ने काफी समय पहले एक ऐड शूट किया था। इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबर ने खूब जोर पकड़ा था। हालांकि तमन्ना भाटिया ने बाद में इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि वह और विराट कोहली सिर्फ एक विज्ञापन में साथ थे। अब ये शूट एक बार फिर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली खेल जगत के दिग्गज हैं। लेकिन उनका मनोरंजन जगत से भी गहरा नाता है। विराट ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साथ एड शूट किए हैं।
वीडियो में दिखी तमन्ना और विराट की केमिस्ट्री
साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के सेट पर विराट की मुलाकात अपनी होने वाली पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई थी। ठीक एक साल पहले ही विराट ने एक और मशहूर बॉलीवुड हसीना के साथ एक मजेदार विज्ञापन में काम किया था, जो अब सोशल मीडिया पर फिर से छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं किंग कोहली और खूबसूरत तमन्ना भाटिया की। यह क्लिप इस समय ऑनलाइन वायरल हो रही है और फैंस तमन्ना और विराट की नई केमिस्ट्री को देखकर दंग रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2: तमन्ना भाटिया के कारण Ajay Devgn को फिल्म को मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई
क्या है ऐड का मेन प्वाइंट?
एक मिनट लंबे इस विज्ञापन की शुरुआत विराट कोहली के अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट से होती है। कुछ दूरी पर तमन्ना भाटिया अकेले बैठी हुई हैं, जो किसी फोन कॉल में व्यस्त हैं। तभी एक आदमी उनके पास आता है और उन्हें पटकने की कोशिश करता है, लेकिन उसे थप्पड़ पड़ जाता है। विराट फिर कहते हैं, "मेरे पास तो लड़की पटाने के दो दो आइडिया हैं।" उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाते हैं लेकिन विराट अपनी एक तरकीब दिखाते हैं।
Got this very old Celkon Mobiles ad featuring Tamannaah and Virat.
क्रिकेटर अपना फोन कुर्सी में छिपा देते है और ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे वो कुछ ढूंढ़ रहे हैं। जब तमन्ना उनसे पूछती है कि क्या हुआ,तो विराट कहते हैं कि उनका फोन खो गया है एक कॉल कर सकती हैं क्या? तमन्ना जैसे ही कॉल करती है विराट को उनका नंबर मिल जाता है। इसमें आपका नंबर है। क्या मैं इसे डिलीट कर दूं?" तमन्ना मुस्कुराती है और कहती है कि ठीक है।
फैंस ने कर डाली डिमांड
दिलचस्प बात यह है कि जब ये ऐड रिलीज हुआ था तो कई लोग विराट और तमन्ना को लेकर खबरे फैलाने लगे थे। वहीं अब इस विज्ञापन को देखकर कई लोग विराट कोहली के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा,"कोहली की स्क्रीन प्रेजेंस ज़्यादातर नेपो किड्स से बेहतर है। रिटायरमेंट के बाद ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है।" जबकि दूसरे ने लिखा, "क्या होगा अगर कोहली वास्तव में उन सभी तारीफों को सीरियसली ले लेंगे और एक्टिंग शुरू कर देंगे??? यह काफी मजेदार होगा लेकिन मैं कुछ मौजूदा अभिनेताओं की तुलना में उन्हें पैसे देकर देखना पसंद करूंगा।" एक इंटरनेट यूजर ने कहा,"कोहली अभिनेता हैं। मान्यवर विज्ञापन में उनका अभिनय शानदार था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।