Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 'अगर RCB जीत गई तो मैं...', फाइनल से पहले Nakuul Mehta ने खाई ये कसम, बनवाएंगे विराट कोहली का मंदिर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:53 PM (IST)

    IPL 2025 Final आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का फाइनल मैच है। दोनों ही टीम पहली बार फाइनल मैच जीतने के इतने करीब हैं। हाल ही में टीवी एक्टर नकुल मेहता ने RCB की जीत को लेकर एक कसम खाई है। इसके अलावा उन्होंने विराट के लिए मंदिर बनाने की भी बात कही।

    Hero Image
    नकुल मेहता ने आरसीबी की जीत पर खाई ये कसम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। RCB Vs Punjab Kings IPL 2025 Final: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए बड़ा दिन है। सालों से RCB की एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग बनी हुई, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की। अब 18 साल में पहली बार RCB ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर हैं और फैंस उनकी जीत की दुआ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ आम फैंस के बीच ही नहीं बल्कि सेलेब्स में भी आज के फाइनल मैच के लिए काफी उत्सुकता है। बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने तो RCB की जीत को लेकर तो कसम ही खा ली है। अगर यह आज जीती तो ह जिंदगी भर सिर्फ एक चीज में ही गुजारा करेंगे।

    नकुल मेहता ने IPL फाइनल को लेकर दिखाई एक्साइटमेंट

    मंगलवार को नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए आरसीबी के लिए चियरअप कर रहे हैं। उनके वीडियो में कैप्शन लिखा है, "नॉर्थ इंडियन आरसीबी फैन"। इसके साथ एक्टर ने क्लिप में कहा, "आखिरकार 18 साल बाद वो दिन आ गया जब हम कप उठाएंगे। बेशक मिस्टर 18 (विराट कोहली) इतिहास के बेस्ट आइपीएल प्लेयर हैं, वो अपनी पहली ट्रॉफी उठाएंगे। क्या आप सब मेरे साथ हैं। आरसीबी, आप हमेशा खोने वाली सुंदरता हैं। आपने हमें धैर्य की सच्ची परिभाषा सिखाई है।"

    यह भी पढ़ें- IPL की क्वीन Preity Zinta 1 मिनट के एड से कमा लेती हैं करोड़ों रुपये, टोटल नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश!

    नकुल ने खा ली ये कसम

    नकुल मेहता ने आगे कहा, "दोस्तों बस यह मैच जीतो। अगर आप यह मैच जीतते हो तो मैं वादा करता हूं कि मैं कन्नड़ सीखू्ंगा और इस वीडियो को फिर से पोस्ट करूंगा। भाई मैं दक्षिण भारतीय नाश्ता भी खाना शुरू कर दूंगा। मैं जहां भी अच्छा वाई-फाई होगा, वहां चला जाऊंगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

    नकुल मेहता ने यहां तक कहा कि वह विराट कोहली के लिए मंदिर बनवाएंगे और नाश्ता, लंच और डिनर में रसम खाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं विजय माल्या का भी कर्ज चुका दूंगा। थोड़ा ज्यादा हो गया लेकिन भावनाओं को समझो ना। बस यह मैच जीतो।" इस वीडियो के साथ नकुल ने लिखा, "RCB, प्रेशर मत लो लड़कों। भाई, विराट कोहली के लिए बस इसे जीत लो।"

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए लकी चार्म निकलीं अनुष्का शर्मा, RCB की जीत बाद पत्नी पर सरेआम लुटाया प्यार