IPL की क्वीन Preity Zinta 1 मिनट के एड से कमा लेती हैं करोड़ों रुपये, टोटल नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश!
Preity Zinta Net Worth डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों IPL 2025 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्मों से दूर प्रीति स्पोर्ट्स की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। जल्द ही वह सनी देओल के साथ पर्दे पर वापसी करेंगी। चलिए आपको बताते हैं कि 50 साल की अदाकारा आज कितने करोड़ रुपये की मालकिन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सिर्फ एक उम्दा अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी बिजनेसवुमन भी हैं। पंजाब किंग्स की मालकिन होने के अलावा वह प्रोडक्शन और फिटनेस इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। यकीनन आप एक्ट्रेस की नेट वर्थ जानकर हैरान हो जाएंगे।
शिमला की रहने वाली प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म दिल से थी जिसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था। वीर जारा, लक्ष्य, कोई मिल गया, चोरी चोरी चुपके चुपके समेत कई हिट फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान हासिल की।
प्रीति जिंटा का है प्रोडक्शन हाउस
प्रीति जिंटा पिछले 7 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। आखिरी बार उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में काम किया था। भले ही वह बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बिजनेसफील्ड में वह बहुत एक्टिव हैं। फिटनेस इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट करने से लेकर PZNZ मीडिया के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाने तक प्रीति जिंटा फिल्मों से इतर काम करके भी काफी पैसा कमा रही हैं।
यह भी पढ़ें- 26 साल बाद पर्दे पर फिर नजर आएगी Preity Zinta और Akshay Kumar की जोड़ी, Sangharsh 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट
Photo Credit - Instagram
100 प्रतिशत बढ़ी IPL में इन्वेस्टमेंट
यही नहीं, प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भी मालकिन हैं। वह करण पौल, नेस वदिया और मोहित बर्मन के साथ इस टीम को रन करती हैं। वह 2008 से टीम की को-ऑनर हैं। मनी कंट्रोल के मुताबिक, एक्ट्रेस ने उस वक्त इस टीम में 35 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की थी जिसकी अब वैल्यू 350 करोड़ रुपये है।
प्रीति जिंटा की नेट वर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रीति जिंटा आज करोड़ों की मालकिन हैं। उनकी टोटल नेट वर्थ 183 करोड़ रुपये है। वह एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के डेढ़ करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनकी दुनियाभर में अच्छी-खासी प्रॉपर्टी है। हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, मुंबई के पाली हिल में एक्ट्रेस का एक 17 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है। उनका अपने होमटाउन शिमला में भी एक घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा लॉस एंजेलिस में उनका एक आलीशान घर है जहां वह अपने बच्चों और पति जीन गुनइनफ के साथ रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।