Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi के साथ वायरल हुई फोटो, भड़की Preity Zinta ने सोशल मीडिया पर खोल दी पोल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 20 May 2025 03:17 PM (IST)

    Preity Zinta इस वक्त सुर्खियों में बनीं हुई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धर्मशाला में अचनाक रोके गए मैच को लेकर माफी मांगी थी। अब एक ताजा पोस्ट में अभिनेत्री ने Vaibhav Suryavanshi के साथ वायरल हो रही फोटो पर नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta Controversy: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा इन दिनो सोशल मीडिया पर लामलाइट में हैं और कुछ फोटोज को लेकर काफी गुस्सा हैं। हाल ही में आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान राजस्थान के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को राजस्थान रॉयलस के पेज पर देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में प्रीति जिंटा सभी युवा खिलाड़ियों से बात करती दिख रही हैं। आगे वीडियो में वो सभी प्लेयर्स से हाथ मिलाती हैं जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल होते हैं। मगर अब लग रहा है कि कुछ लोगों ने इस क्लिप के साथ छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके पोस्ट कर दिया है। वीडियो को मॉर्फ कर कुछ ऐसी फोटो बनाई गई जिसमें प्रिति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी को गले लगते दिखाया गया है।

    प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

    इस पूरे मामले पर प्रतिक्रया देते हुए प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर नाराजगी जताई और इस हरकत की निंदा की है। उन्होने लिखा, 'ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है। मुझे हैरानी हो रही है कि न्यूज चैनल भी ऐसी झूठी व मॉर्फ तस्वीरों को दिखाकर खबर चला रहे हैं।' हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब की फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया हो। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में खोया था पहला प्यार, Preity Zinta ने सालों बाद सुनाई दर्दनाक दास्तान

    फिल्मी पर्दे पर लौटेंगी प्रीति जिंटा

    प्रीति जिंटा के फिल्मी करियर की बात करें तो वो काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। अभिनेत्री के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। तो बता दें कि वो जल्दी ही सिनेमाघरों में वापसी करने वाली हैं। लाहौर 1947 फिल्म के जरिए वापस बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

    इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और सनी देओल भी मूवी में अहम भूमिका में हैं। साथ ही शबाना आजमी और अली फजल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के टक्कर की थी अभिनेत्री, 600 करोड़ को कहा ना, इंडस्ट्री छोड़ी मगर आज भी होती है चर्चा