26 साल बाद पर्दे पर फिर नजर आएगी Preity Zinta और Akshay Kumar की जोड़ी, Sangharsh 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट
Sangharsh 1999 Movie अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म संघर्ष को भला कौन भूल सकता है। खलनायक के किरदार में नजर आए आशुतोष राणा ने इस फिल्म से अभिनय की एक कहानी लिखी। वहीं काफी समय से इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी समय से बीतचीत हो रही थी। अब प्रीति जिंटा ने फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म संघर्ष साल 1999 में आई थी। ये एक साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। नेगेटिव रोल होने के बावजूद आशुतोष राणा का किरदार मेल लीड पर भारी पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दिया जवाब
इसके बाद काफी समय तक फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा रही। फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने एक्स पर एक AMA (Ask Me Anything) राउंड रखा था जिसके बाद से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में खोया था पहला प्यार, Preity Zinta ने सालों बाद सुनाई दर्दनाक दास्तान
पहले पार्ट में प्रीति जिंटा ने सीबीआई ऑफिसर रीत का किरदार निभाया था। प्रीति ने दिल से, मिशन कश्मीर, दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो ना हो जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। संघर्ष उन सब में से थोड़ी अलग है।
फैन के सवाल पर प्रीति का जवाब
हाल ही में, एक्स पर प्रीति ने एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था जिसके जरिए वो फैंस के साथ जुड़ीं। फैंस ने उनसे उनके पेशेवर और निजी जीवन के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे। इनमें से एक शख्स जो काफी समय से प्रीति का फैन रहा ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि उन्हें क्या लगता है कि उनकी कौन सी फिल्म का सीक्वल आना चाहिए। इस पर प्रीति ने जवाब दिया, "शायद संघर्ष।"
.jpg)
फैंस ने की प्रीति जिंटा की तारीफ
वहीं फैंस भी कमेंट सेक्शन में प्रीति के जवाब से सहमत दिखाई दिए। एक तरफ जहां कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म संघर्ष ने उन्हें रोमांचित किया वहीं कुछ का कहना था कि एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ कुछ और फिल्में करनी चाहिए। एक प्रशंसक ने कहा,"मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, मैम। यह कम आंका गया मास्टरपीस एक सीक्वल का हकदार है, और हम अक्षय सर के साथ आपकी रियूनियन देखना मजेदार होगा। तीसरे ने लिखा- आपकी और अक्षय सर और भी मूवीज आनी चाहिए साथ में।
.jpg)
तीसरे ने लिखा, "जब मैंने पहली बार संघर्ष देखी थी तब मैं बच्चा था और मुझे यह फिल्म डरावनी लगती थी। खासकर वो वाला सीन जब दयाशंकर रुकता है और आपकी ओर बढ़ता है। बाद में वो अपनी उंगली से जीभ के साथ जो करता है वो बहुत खतरनाक था। यह एक शानदार फिल्म थी।" प्रीति को आखिरी बार फिल्म भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।