Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बॉक्स ऑफिस पर चला था की प्रीति जिंटा की क्यूटनेस का जादू, 4 करोड़ के बजट में कर डाली थी जबरदस्त कमाई

    Preity Zinta जल्दी ही फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच हम आपको उनकी ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसे महज 4 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। रिलीज के बाद फिल्मी की जो कमाई हुई थी उसने सबको हैरान कर दिया था। आइए जानते हैं मूवी के बारे में.....

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 21 May 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    4 करोड़ में बनी फिल्म ने उड़ाए थे सबके होश (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं, जिनमें क्या कहना का नाम खास है। 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म को 25 साल हो चुके हैं। यह एक ऐसी कहानी थी, जिसमें एक कुंवारी मां के संघर्ष और प्यार में मिले धोखे को दिखाया गया। समाज और परिवार की चुनौतियों से जूझती इस कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहना में प्रीति जिंटा ने प्रिया बख्शी का किरदार निभाया, जिसके इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है। उनके दमदार अभिनय ने प्रिया को हर दिल में जिंदा कर दिया। सैफ अली खान, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, चंद्रचूर्ण सिंह जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई। प्रीति का चुलबुला से लेकर गंभीर किरदार तक का सफर फैंस को आज भी याद है।

    बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म

    19 मई 2000 को रिलीज हुई क्या कहना का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था। रमेश तौरानी इसके निर्माता थे, और राजेश रोशन ने इसका मधुर संगीत दिया। हनी ईरानी ने स्क्रीनप्ले लिखा। सैकनिल्क के अनुसार, 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 21.14 करोड़ का कलेक्शन किया और सुपरहिट रही थी। फिल्म में प्रीती की क्यूटनेस देख फैंस दीवाने हो गए थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 3 घंटे 31 मिनट की फिल्म जिसमें थे कुल 72 गाने, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

    ओटीटी पर देखें यह क्लासिक

    फिल्म में प्रिया को राहुल (सैफ अली खान) से प्यार होता है, जो उसे धोखा देता है। परिवार (अनुपम खेर, फरीदा जलाल) उसका साथ देता है, और अजय (चंद्रचूर्ण सिंह) उससे प्यार करने लगता है। पूरी कहानी जानने के लिए आप क्या कहना को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    गाने आज भी हैं फैंस की पसंद

    क्या कहना के गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। ‘ऐ दिल लाया है बहार’, ‘जानेमन जानेजां’, ‘प्यारा भईया मेरा’, और ‘इन कदमों के नीचे’ जैसे गाने फैंस की प्लेलिस्ट में आज भी शामिल हैं। प्रीति का चुलबुला किरदार, जो प्यार में धोखा खाने के बाद गंभीर हो जाता है, दर्शकों को भावुक करता है। यह फिल्म मलयालम सिनेमा की तरह वास्तविक और भावनात्मक कहानी कहने का शानदार उदाहरण है।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible Box Office Collection Day 4: इंडिया में चौथे दिन ही फीका पड़ा टॉम क्रूज का जादू, बदला कमाई का गणित