सालों पहले Shah rukh Khan ने करवाया था Virat Kohli का स्वयंवर, कौन था लकी विनर? वायरल हो रहा वीडियो
विराट कोहली और उनकी आरसीबी ने 18 साल के सूखे को खत्म करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी लिफ्ट की। इस खुशी के मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ मौजूद थीं। अब इन सबके बीच विराट के स्वयंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जोकि इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का है। इस दौरान शाह रुख ने विराट का स्वयंवर करवाया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले तीन बार से रनर अप रह चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आखिरकार कल रात अहमदाबाद में अपनी पहली आईपीएल (IPL) जीत दर्ज की। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद, क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी 18 नंबर की जर्सी में अपनी टीम के साथ पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच देखने पहुंची थीं अनुष्का शर्मा
यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि उनके फैंस और परिवार के सदस्यों के लिए भी एक प्यारी जीत थी। विराट की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा भी लगभग कई मैचों में उनके साथ मौजूद रहती हैं। फाइनल में भी अपने पति के साथ इस बड़े पल का जश्न मनाने के लिए एक्ट्रेस मैदान पर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें: 'यह बहुत दुखद है यार...' Virat Kohli इंस्टाग्राम कंट्रोवर्सी पर रकुल प्रीत सिंह ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
क्या थी विराट कोहली की च्वॉइस?
अब आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद, शाह रुख खान के साथ विराट के स्वयंवर का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाह रुख खान विराट कोहली को स्टेज पर बुलाते हैं। बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का गाना तुझ में रब दिखता है बजता है। इस पर विराट कोहली डांस करते नजर आ रहे हैं। शाह रुख अनाउंस करते हैं कि वो विराट कोहली का स्वयंवर करवाएंगे। भीड़ एक्साइटेड हो जाती है। शाह रुख खान विराट कोहली से पूछते हैं कि उन्हें अपने साथी में कौन से गुण चाहिए।
#ViratKohli's Swayamvar by #ShahRukhKhan at IPL 2014 Opening Ceremony! pic.twitter.com/WINX6Le98h
— SRK UNIVERSE (@Sandeep28312790) January 15, 2022
कोहली मुस्कुराते हुए और थोड़ा से घबराए हुए जवाब देते हैं कि उन्हें अच्छे बाल बाल और बड़ी-बड़ी आंखों वाली लड़की पसंद है। इसके बाद किंग खान शाह रुख को कई सारी फोटोज दिखाते हैं और उन्हें उसमें से चुनने के लिए कहते हैं। इसमें से विराट अनुष्का की तस्वीर पसंद करते हैं।
साल 2017 में हुई थी दोनों की शादी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कथित तौर पर साल 2013 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। शुरू की थी। काफी समय तक उन्होंने इसे प्राइवेट रखा और आखिरकार एक साथ एक समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। साल 2017 में उनका ये रिश्ता शादी में बदल गया। आज ये दो बच्चों अकाय और वामिका के माता-पिता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।