Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB बनी IPL चैंपियन... आप सो गए थे तो इन 5 PHOTOS में देखें विरुष्का' के प्यार भरे मोमेंट्स

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    Virat Kohli Anushka Sharma Photos 3 जून की देर रात आईपीएल 2025 फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे देश में आरसीबी के नारे लग रहे हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। वहीं पंजाब का चैंपियन बनने का सपना फिर अधूरा रहा।

    Hero Image
    Anushka Sharma- कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी, आरसीबी, आरसीबी... 3 जून की देर रात आईपीएल 2025 फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे देश में आरसीबी के नारे लग रहे हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। विराट कोहली अपनी कप्तानी में ये सपना पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन रजत पाटीदार के कप्तान बनते ही उनका और करोड़ों फैंस का सपना पूरा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी को 6 रन से जीत मिली। आरसीबी की जीत के बाद सबसे ज्यादा कौन खुश हुआ? तो वह विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा रही, जो स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। अनुष्का और विराट की देर रात खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमने 5 ऐसे मोमेंट्स आपके लिए सिलेक्ट किए हैं, जिन्हें देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।

    Anushka Sharma- कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर

    अनुष्का शर्मा को आईपीएल 2025 फाइनल मैच के दौरान स्टैंड्स पर देखा गया। वह थोड़ी नर्वस नजर आ रही थी। उनके चेहरे को देखकर लग रहा था कि वह टेंस हैं, लेकिन फिर भी वह टीम को स्टैंड्स से बैठकर पूरा सपोर्ट और हौसला बढ़ाते हुए नजर आईं।

    Virushka ने एक-दूजे को दी जादू की झप्पी

    आईपीएल 2025 फाइनल मैच में आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली इमोशनल नजर आएं। किंग कोहली बहुत ही कम समय भावुक होता देखा जाता है। जबकि, अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब वह कोहली से मिली तो उन्हें जोर से गले लगाया। ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Winner: 3 जून की मैजिकल तारीख ने पूरा किया विराट का सपना, '18' नंबर जर्सी ने RCB को बनाया IPL चैंपियन

    आखिरकार जीत मिली वाला पल

    आरसीबी के आईपीएल 2025 टाइटल जीतने के बाद विरुष्का को मैदान पर एक-दूसरे के पीछे भागते हुए देखा गया। इस तस्वीर से ये झलकता है कि दोनों कितने खुश हैं।

    अनुष्का के साथ कोहली ने ट्रॉफी पकड़े तस्वीर ली

    18 साल के बाद आरसीबी की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी उठाई और ये ट्रॉफी जीतने के बाद किंग कोहली अपनी पत्नी के साथ हाथ में ट्रॉफी थामे तस्वीरें खिंचवाते दिखे।

    आंखों में खुशी के आंसू

    विराट-अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू देखें गए। इन दोनों की तस्वीरों ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया। आरसीबी की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'चैंपियंस, आरसीबी ने बोल्ड अंदाज में खेला... 17 साल, 6256 दिन और 90,08,640 मिनट बाद... आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। आरसीबी की ट्रॉफी घर आई। '