Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Winner: 3 जून की मैजिकल तारीख ने पूरा किया विराट का सपना, '18' नंबर जर्सी ने RCB को बनाया IPL चैंपियन

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:51 AM (IST)

    RCB 18 नंबर की जर्सी पहनने वाला एक खिलाड़ी 18 साल से अपनी टीम और अपने सच्चे समर्थकों के लिए एक अदद आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहा था। उसने कई साल कप्तानी की और ट्रफी दिलाने के लिए उसे त्यागा भी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। फिर 2025 का साल आया। संयोग से यह आईपीएल का 18वां संस्करण था और 03-05-2025 का कुल जोड़ भी 18 निकल रहा था।

    Hero Image
    RCB ने पहली बार जीती IPL Trophy

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Win IPL 2025: 18 नंबर की जर्सी पहनने वाला एक खिलाड़ी 18 साल से अपनी टीम और अपने सच्चे समर्थकों के लिए एक अदद आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहा था। उसने कई साल कप्तानी की और ट्रफी दिलाने के लिए उसे त्यागा भी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। फिर 2025 का साल आया। संयोग से यह आईपीएल का 18वां संस्करण था और 03-05-2025 का कुल जोड़ भी 18 निकल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB ने पहली बार जीती IPL Trophy

    आईपीएल की ट्रॉफी पर अब मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान के बाद आरसीबी का नाम भी जुड़ गया।

    फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया था। विराट ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी और उसका ट्रॉफी जीतने का इंतजार जारी रहा।

    इस तरह जीत के बाद 18 साल से 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा है) की रट लगाने वाले फैंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लाल रंग से पाट दिया था। यही नहीं नोएडा, कानपुर, पटना, बेंगलुरु, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों में आरसीबी की जर्सी पहने लोग दिखाई दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें: आतिशबाजी से रोशन रात… RCB के IPL चैंपियन बनते ही देर रात मनी दिवाली; पूरा देश जश्न में डूबा- VIDEO

    ऐसा लग रहा था कि पूरी कायनात विराट कोहली और आरसीबी को आईपीएल की ट्रॉफी से मिलाने के लिए जुट गई थी और ऐसा हुआ भी। आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

    इससे पहले टीम तीन बार 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी की टीम ने वो कर दिखाया जो अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी और विराट जैसे दिग्गजों की कप्तानी में नहीं कर पाई थी।

    3 जून 2025 का खास कनेक्शन

    आईपीएल 2025 फाइनल का मैच 3 जून 2025 को खेला गया। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल फाइनल मैच खेला गया। 03-06-2025 का इस फाइनल से खास कनेक्शन रहा। (3+6+3+0+3+5=18), इस तारीख को जोड़ने पर 18 नंबर बन रहा था, और कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है। इस तरह फाइनल मैच में कोहली की जर्सी नंबर 18 टीम के लिए लकी रही। खास बात ये रही कि ये आईपीएल का 18वां सीजन रहा और मैच से पहले ही 3 जून की तारीख को देखकर ये माना जा रहा था कि आरसीबी की जीत तो तय लिखी है।