Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिशबाजी से रोशन रात… RCB के IPL चैंपियन बनते ही देर रात मनी दिवाली; पूरा देश जश्न में डूबा- VIDEO

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:28 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से मात दी। आरसीबी की टीम ने 17 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे बेंगलुरु शहर में और दुनिया भर के आरसीबी फैंस के बीच जश्न का माहौल देखने लायक रहा।

    Hero Image
    RCB के IPL Champion बनते ही सड़कों पर उतरे लोग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से मात दी। आरसीबी की टीम ने 17 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे बेंगलुरु शहर में और दुनिया भर के आरसीबी फैंस के बीच जश्न का माहौल देखने लायक रहा। आरसीबी के फैंस ने दीवाली का त्यौहार मनाया। देर रात लोग आरसीबी की जीत में पटाखे फोड़ते दिखे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    RCB के IPL Champion बनते ही सड़कों पर उतरे लोग

    दरअसल, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद फेंकने से पहले ही जब लगभग यह तय हो गया कि आरसीबी जीत जाएगी तो विराट की आंखों में आंसू थे। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई तो विराट बैठकर रोने लगे। ये खुशी के आंसू यह विश्वास करने की कोशिश कर रहे कि 18 साल बाद उन्होंने करोड़ों फैंस का सपना पूरा कर दिया है। दर्शकदीर्घा में बैठे आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल भी यह देखकर खुशी से उछल पड़े। डिविलियर्स ने दौड़ कर विराट को गले लगा लिया।

    आरसीबी की टीम ने पंजाब को फाइनल मैच में 6 रन से मात दी और पहली बार आईपीएल की ये ट्रॉफी उठाई। टीम की जीत के बाद "ई साला कप नमदे" (इस साल कप हमारा है) का नारा, जो पिछले एक दशक से अधिक समय से उम्मीद भरी आवाज में गूंज रहा था, आखिरकार सच हो गया।

    फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सड़कों पर बाइक और कार लेकर फैंस आरसीबी का झंडा लहराते हुए परेड करते दिखे। देर रात डांस पार्टियां तो कई जगह पर लोगों की वजह से जाम लग गया। इतना ही नहीं, आतिशबाजी से रात का आसमान जगमगा उठा, और सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां फैंस नाच रहे थे और कोहली-कोहली का नाम चिल्ला रहे थे।