'एक अच्छा आर्टिस्ट सिर झुकाकर...', Ranveer Allahbadia के सपोर्ट में उतरे Vir Das? विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज
Samay Raina के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के अश्लील कमेंट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई सेलिब्रिटीज इसको लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अब जाने-माने कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने भी एक पोस्ट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने उन पर तंज कसा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने -माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) इन दिनों चर्चा में हैं। समय रैना के शो में एक कंटेस्टेंट से जो सवाल उन्होंने किया है, उस पर हर कोई डिबेट कर रहा है। बहस एक अच्छी कॉमेडी पर भी हो रही है। हाल ही में, फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Vir Das) ने भी रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बीच अपना रिएक्शन दिया है।
एक और पूरे सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया को माता-पिता की इंटीमेसी से जुड़ा अश्लील कमेंट करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, दूसरी ओर वीर दास ने अच्छी कॉमेडी पर डिबेट करने वाले एंकर्स की क्लास लगाई है। इस पर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने रिएक्शन दिया है।
वीर दास का अश्लील कॉमेडी पर रिएक्शन
वीर दास ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 12 फरवरी को एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने कहा, "ऑडियंस हमेशा उस चीज का स्वागत करती है कि अच्छी कॉमेडी क्या है? एक अच्छा आर्टिस्ट सिर झुकाकर, मुंह बंद करके और खुद में बदलाव लाकर वो फीडबैक लेगा। किसी भी तरह से आपके करियर और दर्शकों पर आपकी कॉमेडी का असर तुरंत ही पड़ता है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।"
जर्नलिस्ट पर भड़के वीर दास
वीर दास ने आगे लिखा, "लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि पुराने मीडिया एंकरों का एक समूह वे नए मीडिया को खत्म करने के लिए निशाना बना रहे हैं, जिन्हें उनके बड़े स्टूडियो और 1 प्रतिशत लागत पर मिलने वाले मोटी सैलरी की तुलना में लाखों अधिक व्यूज, लंबे साक्षात्कार और कहीं अधिक प्रभाव मिलता है। आपको नया मीडिया पसंद है या नहीं, यह बेमतलब है।"
यह भी पढ़ें- पूछताछ के लिए Apoorva Makhija गईं पुलिस स्टेशन, Ranveer Allahbadia अश्लील कमेंट विवाद मामले में दर्ज किया बयान
वीर दास ने कहा, "यहां भी यही हो रहा है और जब वे इस बात पर बहस कर रहे हैं कि अच्छी कॉमेडी क्या है, तो कृपया इस बात पर बहस करें कि अच्छी पत्रकारिता क्या है और उन्हें कौन सी खबरें देनी चाहिए, उन्हें कौन से सवाल पूछने चाहिए और उन्हें किससे पूछना चाहिए।"
वीर दास पर विवेक ने कसा तंज
सिर्फ इतना ही नहीं, वीर दास ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए पूछा है, "क्या कोई सच्ची खबर दे रहा है? बस चेक कर रहा हूं।" वीर दास के इस कमेंट पर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कमेंट किया है।
विवेक ने कॉमेडियन के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "क्या कोई सच्ची कॉमेडी कर रहा है? बस चेक कर रहा।"
यह भी पढ़ें- इस बॉलीवुड एक्टर को मिला था Samay Raina के शो का ऑफर, भविष्यवाणी कर पहले ही कर दिया था मना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।