Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड एक्टर को मिला था Samay Raina के शो का ऑफर, भविष्यवाणी कर पहले ही कर दिया था मना

    समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से हर तरफ बवाल मचा हुआ है। इस मामले में समय रैना रणवीर इलाहबादिया और शो के अन्य गेस्ट पर शिकायत दर्ज हुई है। वहीं इस पूरे विवाद के बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    समय रैना और रणवीर इलाहबादिया (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। शो इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से ये पूरा विवाद शुरू हुआ जिसकी वजह से इनकी मुसीबत है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच एक्टर वरुण धवन ने एक नया खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन को मिला था शो का ऑफर?

    दरअसल बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरुण इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया के शो पर आए थे। इस दौरान बातचीत में वो कहते हैं कि उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा न बनने का फैसला किया। उन्होंने अपने फैसले की वजह भी बताई।

    यह भी पढ़ें: NCW ने Ranveer Allahbadia समेत इन लोगों को भेजा समन, इस तारीख को दिल्ली के ऑफिस में होना होगा पेश

    वरुण धवन को पहले ही था अंदाजा

    रणवीर के पॉडकास्ट पर बात करते हुए वरुण ने कहा, "उन्होंने मुझसे शो में आने के लिए कहा था। ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें शामिल होना भी चाहता था, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि शो पर इसका निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप इस तरह की कॉमेडी में शामिल होते हैं, तो कभी-कभी यह विवाद बन जाता है। हालांकि वो नहीं डरते।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Allahbadia (@ranveerallahbadia)

    ये रिस्की हो सकता है - वरुण धवन

    वरुण ने आगे कहा, 'मुझे शो और उसके ह्यूमर से समस्या नहीं है। मगर मेरे जो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं उसके हिसाब से ये रिस्की होगा। मुझे लगता है कि जिन टीम्स के लिए मैं काम करता हूं उन्हें चिंता हो सकती है। मैं इसे तब कर सकता हूं जब कोई प्रमोशन ना कर रहा हूं ताकि क्रासफायर ना हो।'

    कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?

    बता दें कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर माता-पिता को लेकर अशलील कमेंट किया था। शो के बाद रणवीर इलाहबादिया समय रैन और अन्य सभी गेस्ट के खिलाफ गुवाहाटी में FIR दर्ज हुई है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने छह लोगों के साथ निर्माता को भी समन भेजा है और मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को है।

    यह भी पढ़ें: पूछताछ के लिए Apoorva Makhija गईं पुलिस स्टेशन, Ranveer Allahbadia अश्लील कमेंट विवाद मामले में दर्ज किया बया