Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCW ने Ranveer Allahbadia समेत इन लोगों को भेजा समन, इस तारीख को दिल्ली के ऑफिस में होना होगा पेश

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:01 PM (IST)

    यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समय रैना आशीष चंचलानी समेत इंडियाज गॉट लैटेंट शो में मौजूद लोगों की मुसीबतें बढ़ रही हैं। गुवाहाटी में इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने छह लोगों के साथ निर्माता को भी समन भेजा है और मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंडियाज गॉट लैटेंट के पैनलिस्ट को भेजा समन/ फोटो-Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहबादिया के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूट्यूबर के पैरेंट की इंटीमेट लाइफ पर किए गए कमेंट को लेकर लोगों में गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। बड़े-बड़े स्टार्स जहां उनके बेवकूफी भरे जोक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं FWICE ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अब द नेशनल कमिशन फॉर वुमेन ने भी इंडियाज गॉट लैटेंट में मौजूद लोगों को समन भेजा है और उन्हें इस तारीख को पेश होने के आदेश दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन छह लोगों को भेजा समन

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के स्टेटमेंट की एक कॉपी शेयर की है। इस लैटर में लिखा है, "नेशनल कमीशन ऑफ वुमन ने इंडियाज गॉट लैटेंट में Youtubers द्वारा की गई आपत्तिजनक और रेसिस्ट टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग ने रणवीर इलाहबादिया,  समय रैना पूर्वा माखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी समेत शो के निर्माताओं तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा के अश्लील और अपमानजनक टिप्पणियों को बहुत ही गंभीरता से लिया है। 

    यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के साथ Elvish Yadav पर भी मंडराया खतरा? बिग बॉस OTT के विनर के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग

    इन कमेंट्स ने भारी मात्रा में लोगों का गुस्सा भड़काया है, यह शब्द हर व्यक्ति की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, जो समाज में समानता और आपसी सम्मान को तवज्जो देते हैं"। 

    Photo Credit- X Account 

    इस तारीख को दिल्ली ऑफिस में होना होगा पेश

    महिला आयोग ने अपने इस लेटर में आगे लिखा, "मामले को गंभीरता से लेते हुए एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देश के अनुसार इंडियाज गॉट लैटेंट में कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई इस अभद्र टिप्पणी की सुनवाई को लेकर एक बैठक बुलाई गई है। इस मामले से जुड़े पक्षों, रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा माखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू के दिल्ली ऑफिस में 12 बजे पेश होने का निर्देश दिया गया है। 

    Photo Credit- Youtube

    क्या है रणवीर इलाहबादिया से जुड़ा ये पूरा मामला? 

    आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले फेमस यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहबादिया समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में गेस्ट बनकर आए थे। डार्क कॉमेडी वाले इस शो में रणवीर ने अपने सामने खड़े कंटेस्टेंट से पहले जोक मारते हुए उनके प्राइवेट पार्ट के बारे में पूछा और फिर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह अगर ऐसा करते हैं, तो उन्हें पैसे देंगे। 

    रणवीर इलाहबादिया यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने बातों ही बातों में सामने खड़े कंटेस्टेंट को पैरेंट की इंटीमेट लाइफ को लेकर इतनी भद्दी टिप्पणी की, जिससे बवाल खड़ा हो गया। इस वीडियो को समय रैना ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन बढ़ते विवाद को देखकर Youtube ने इस वीडियो को हटा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: 'हमारे समाज में अश्लीलता...', महाराष्ट्र सीएम Devendra Fadnavis ने Ranveer Allahbadia के बयान पर किया रिएक्ट