Ranveer Allahbadia के साथ Elvish Yadav पर भी मंडराया खतरा? बिग बॉस OTT के विनर के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग
रणवीर इलाहाबादिया पर अब उनका ही जोक काफी भारी पड़ गया है। पेरेंट की इंटीमेट लाइफ को लेकर किए गए कमेंट की वजह से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ट्रोलर के साथ-साथ अब कानूनी झमेले में भी फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म फेडरेशन ने उनके साथ-साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के सितारे इस वक्त गर्दिश में हैं। उनका इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट की इंटीमेसी को लेकर किया गया एक मजाक उन पर भारी पड़ रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे और पॉलिटिकल लीडर्स भी उनकी आलोचना कर रहे हैं। सिंगर बी-प्राक ने तो उनके पॉडकास्ट में जाने का प्लान ही कैंसिल कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर तक पहुंच गई। शो में बिना सोचे-समझे किए गए उनके इस मजाक की वजह से उनके खिलाफ गुवाहाटी में FIR भी दर्ज की गई।
हालांकि, उनके साथ-साथ अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी अब लपेटे में आ गए हैं, उनके खिलाफ भी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंडिया इम्प्लॉयज ने एक्शन की मांग की है। रणवीर के साथ-साथ किस चीज को लेकर फंसे एल्विश यादव नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
इस कारण रणवीर के साथ एल्विश पर भी एक्शन की उठी मांग
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंडिया इम्प्लॉयज (FWICE) ने एक बयान जारी करते हुए रणवीर इलाहाबादया उअर एल्विश यादव के द्वारा किए गए रिमार्क की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें: 'काला मुंह करके गधे...', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर भड़के Mukesh Khanna, कहा- 'यह गंभीर अपराध है'
एसोसिएशन के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी इस घटना पर अपनी चिंता जाहिर की और बताया कि ये क्रिएटर सोशल मीडिया पर किस तरह का इन्फ्लुएंस छोड़ रहे हैं।
"हम एल्विश यादव और रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट की कड़ी निंदा करते हैं। ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं, क्योंकि लोग मिलियन में व्यूज और सबस्क्राइब करके इनके काम को सराहते हैं। इस तरह के गैरजिम्मेदार और अनादर करने वाला कमेंट स्वीकार्य नहीं है। एक कमेंट से दूसरों की भावनाओं को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ हम लीगल एक्शन लेने की मांग करते हैं"।
Photo Credit- Instagram
किसी की गरिमा को चोट पहुंचाना गलत है
FWICE के प्रेसिडेंट ने कहा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक सम्मानजनक आचरण और जवाबदेही की जरूरत है। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति की गरिमा या उनके नस्ल पर किया गया कमेंट पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ये सिर्फ किसी और का अपमान करना नहीं है, बल्कि उन दर्शकों और फैंस का भी अपमान है, जो उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि एल्विश यादव ने अपने Youtube शो 'फोड़कास्ट विद एल्विश' में चुम दरांग के नाम को अश्लील बताया था। उनके इस रेसिस्ट कमेंट पर बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें इन्फ्लुएंसर को लताड़ लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।