'काला मुंह करके गधे...', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर भड़के Mukesh Khanna, कहा- 'यह गंभीर अपराध है'
फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के विवादित बयान पर अब फिल्मी सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। मनोज बाजपेयी और इम्तियाज अली के बाद अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणवीर को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर रणवीर के विवादित बयान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त देश में एक जाने-माने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का बयान चर्चा में बना हुआ है। नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड जीत चुके रणवीर बियर बाइसेप्स नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ चुके हैं। हाल ही में, रणवीर ने एक विवादित बयान दिया जिसके बाद जावेद अख्तर और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने उनकी क्लास लगाई है।
समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) में आए रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर एक अश्लील कमेंट किया था। इस बयान के बाद ही रणवीर विवादों में आ गए। अब शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर की क्लास लगाई है।
रणवीर पर आगबबूला मुकेश
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। फोटो पर लिखा हुआ, "ये क्या अश्लीलत है। कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता इन्हें।" इसके साथ उन्होंने कैप्शन में कहा, "यह दुखद है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडिया गॉट टैलेंट (इंडिया गॉट लैटेंट) नामक कार्यक्रम में एक भयानक बयान दिया। यह माता-पिता और सेक्स से जुड़ा हुआ है। यह हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दर्शाता है।"
यह भी पढ़ें- 'जिसको जिस चीज में मजा...', Ranveer Allahbadia के अश्लील कमेंट पर इम्तियाज अली का बयान, मनोज बाजपेयी ने भी दी ये सलाह
मुकेश खन्ना ने सजा देने की कही बात
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है। यह एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इस तरह के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए सजा है। काला मुंह करके गधे पर बिठा का उन्हें शहर भर में घुमाओ। अगली बार कोई नहीं करेगा।"
जावेद अख्तर ने कॉमेडियंस को लगाई लताड़
रणवीर इलाहाबादिया के बयान के बीच जावेद अख्तर ने सपन वर्मा, बिसवा कल्याण रथ और श्रीजा चतुर्वेदी के साथ बातचीत में कॉमेडी में गाली-गलौज का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "मैं आपको एक बात बताता हूं। ओडिशा, बिहार और मैक्सिको, दुनिया में जहां भी गरीबी है, लोग खूब मिर्च खाते हैं क्योंकि वहां का खाना बेस्वाद होता है। इसलिए स्वाद के लिए वे मिर्च खाते हैं। गाली भाषा की मिर्च है। अगर आप अच्छी भाषा बोल सकते हैं और अगर आप काफी मजाकिया हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं है। अगर बातचीत बेस्वाद है, तो आप उसमें कुछ गालियां डाल देंगे।"
Javed Akhtar - Instagram
10 साल की मिलनी चाहिए सजा- सुनील पाल
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि उन्हें साइकेट्रिक की जरूरत है। वहीं स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल ने भी रणवीर की क्लास लगाई है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, सुनील पाल ने ऱणवीर इलाहाबादिया को समाज का धब्बा और आतंकवादी बताया है जो अभद्र भाषा और अश्लील सामग्री का उपयोग करते हैं। सुनील पाल ने यह भी कहा कि इस तरह के क्रिएटर्स को 10 साल की सजा मिलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।