Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील कमेंट विवाद के बाद Samay Raina को बड़ा झटका, YouTube ने India's Got Latent का एपिसोड किया रिमूव

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:13 PM (IST)

    स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और उनका शो इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) चर्चा में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने विवादित कमेंट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। FIR दर्ज होने के बाद अब यूट्यूब ने भी समय रैना को बड़ा झटका दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड को हटाया गया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) यूं तो कई बार विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें बड़ा झटका लगा है। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के अभद्र कमेंट के बाद विवाद बढ़ गया था जिसके बाद यूट्यूब ने वो एपिसोड रिमूव कर दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड ले चुके रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) में आए थे। शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई अभद्र बातें की थीं। पैरेंट्स की इंटीमेसी समेत रणवीर ने कई ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद बवाल मच गया।

    समय-रणवीर का वीडियो यूट्यूब ने हटाया 

    विवाद बढ़ने के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। यहां तक कि जहां शो की शूटिंग हो रही थी, वहां भी पुलिस पहुंची थी। अब यूट्यूब ने बड़ा कदम उठाते हुए वो विवादित एपिसोड यूट्यूब से हटा जिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो हटा दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'इंडियन कल्चर बचा लो,' B Praak ने कैंसिल किया Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट, स्टैंडअप कॉमेडियंस से लगाई गुहार

    View this post on Instagram

    A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

    समय रैना के शो में आ चुके हैं कई सेलेब्स

    जब से समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट शुरू किया है, तभी से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। शो में आने वाले गेस्ट्स भी अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते पहले भी विवाद बढ़ चुका है। उर्फी जावेद, राखी सावंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, टोनी कक्कड़ समेत कई स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो में आ चुके हैं। समय रैना के यूट्यूब चैनल के करीब 7.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    Samay Raina

    Samay Raina - Instagram

    रणवीर ने मांगी माफी

    बात करें बीयरबाइसेप्स से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया की तो समय रैना के शो में विवादित कमेंट देने के लिए उन्हें 20 लाख फॉलोअर्स गंवाने पड़े। बुरी तरह आलोचना के बाद रणवीर ने एक वीडियो के जरिए माफी भी मांगी और कहा कि उनका मजाक कूल नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि कॉमेडी करना उनकी खासियत नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- पहले भी महिलाओं की ड्रेस पर टिप्पणी कर बुरे फंसे थे Ranveer Allahbadia, इन 5 बयानों से मचा चुके हैं बवाल