'इंडियन कल्चर बचा लो,' B Praak ने कैंसिल किया Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट, स्टैंडअप कॉमेडियंस से लगाई गुहार
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का कॉमेडी शो इंडियास गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) इस वक्त विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने शिरकत की और उनके मुंह से कुछ ऐसे आपत्तिजनक शब्द निकले जिनको लेकर बवाल मचा हुआ है। अब गायक बी प्राक ने भी रणवीर के पॉडकास्ट में जाना भी कैंसिल कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियास गॉट लैटेंट ((India's Got Latent) में जाना भारी पड़ गया है। पहले इस शो में अश्लील शब्दों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक्शन लेने का एलान किया, तो अब गायक बी प्राक (B Praak) ने रणवीर के पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (Beerbiceps) में जाने से इनकार कर दिया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके अलावा उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले सभी कॉमेडियंस से अनुरोध करते हुए बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं कि इस मामले पर बी प्राक ने क्या-क्या कहा है।
बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर का पॉडकास्ट
रणवीर इल्लाहबादिया के बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट में हिंदी सिनेमा से लेकर देश और दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल होती हैं। कुछ समय बाद सिंगर बी प्राक भी इसका हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियास गॉट लैटेंट में रणवीर के मुंह से कुछ ऐसे अश्लील और आपत्तिजनक शब्द निकले, जिनको लेकर फिलहाल विवाद छिड़ा हुआ है, इसको देखते हुए बी प्राक ने उनके पॉडकास्ट में जाने से अब मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- अश्लील बयान के मामले में Ranveer Allahbadia समेत इन यूट्यूबर्स की बढ़ी मुश्किलें, गुवाहटी में दर्ज हुई FIR
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बी प्राक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर देर रात एक वीडियो शेयर किया है और कहा है-
कुछ दिन बाद में एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, बीयर बाइसेप्स। लेकिन अब मैं इसमें नहीं जा रहा हूं, क्योंकि आपको पता है कि वह किस तरह की सोच रखते हैं। समय रैना के कॉमेडी शो पर पेरेंट्स के बारे में किस तरह की बातें समाज को बता रहे हैं।
View this post on Instagram
ये बिल्कुल भी बर्दाशत के काबिल नहीं है। ऐसी कॉमेडी भारत का कल्चर नहीं है, मेरा सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से अनुरोध है कि वह हमारी संस्कृति का सम्मान करते हुए कॉमेडी की सीमा को सीमित रखें और इसे बचाएं, ना कि मिटाएं।
इस तरह से बी प्राक ने रणवीर इल्लाहबादिया और समय रैना जैसे तमाम स्टैंडअप कॉमेडियंस से खास अपील की है।
क्या है समय रैना शो का विवाद
दरअसल समय रैना के कॉमेडी शो इंडियास गॉट लैंटेट में हाल ही में रणवीर अल्लाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी जैसे पॉपुलर यूट्यूबर ने शिरकत की। इस एपिसोड में देखा गया कि रणवीर और अपूर्वा ने अश्लीलता की हद पार करते हुए ऐसे शब्दों का चयन किया, जो समझ से परे थे। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार से एक वकील ने शिकायत दर्ज की और शो के साथ-साथ तमाम कॉमेडियंस पर कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।