Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Allahbadia के अश्लील बयान पर सवाल करते ही फंस गए Manoj Muntashir, यूजर्स बोले- लेकिन हम आदिपुरुष को...

    इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र टिप्पणी करने की वजह से रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। इसके बाद रणवीर ने वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी। लेकिन लोग उन्हें माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। मनोज मुंतशिर ने भी उनके बयान पर रिएक्शन दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज मुंतशिर के निशाने पर आए रणवीर इलाहाबादिया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) नजर आए। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट पर अभद्र टिप्पणी की। कॉमेडी शो में डार्क कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता को बढ़ाने के लिए यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई। लेखक और बड़े विचारकों ने भी रणवीर के कमेंट को शर्मनाक बताया। विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर ने वीडियो शेयर कर लोगों से माफी मांगी। हालांकि, अब लग रहा है कि लोग उन्हें क्षमा करने के लिए भी तैयार नहीं है। इस पूरे विवाद में गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) भी अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने एक्स पर रणवीर और समय रैना के शो की निंदा करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

    मनोज ने रणवीर इलाहाबादिया की लगाई क्लास

    मनोज मुंतशिर ने एक्स हैंडल पर समय रैना के शो की वायरल वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ये कॉमेडी का सबसे निचला स्तर है, जिसने मानवता के स्तर को गिराने का काम किया है। कोविड से भी ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल में आ गए हैं। मनोज ने अश्लीलता वाले कमेंट पर आने वाली पीढ़ी को बचाने की बात कही है। उनका कहना है कि इस तरह के लोग हमारे बच्चों को संस्कार-विहीन बनाने की कोशिश करते हैं। पेरेंट्स के लिए इस तरह की घटना अलार्म की तरह है और अब आपको जागना होगा। वरना आप खुद अपने बच्चों और महान राष्ट्र का सर्वनाश देखेंगे।

    ये भी पढ़ें- 'I am Sorry, लेकिन...', माफी के बाद भी कम नहीं हो रहीं रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें, NHRC ने लिया संज्ञान

    उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी टैग किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यूट्यूबर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस को भी कहा कि अगर आप इस पोस्ट को देखकर नजरअंदाज कर देंगे तो भविष्य में होने वाले पतन की जिम्मेदारी आपको खुद उठानी होगी।

    यूजर्स ने मनोज को दिलाई आदिपुरुष की याद

    सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज मुंतशिर की पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हम आपकी बात से सहमत जरूर हैं, लेकिन आपने आदिपुरुष के साथ जो किया था, हम उसे भूले नहीं हैं। आपके डायलॉग भी इस वीडियो की तरह बेहद अपमानजनक थे। एक अन्य ने यहां तक लिख दिया कि आदिपुरुष के बाद आपको किसी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। 

    बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष पर रामायण की कहानी को गलत ढंग से दिखाने के आरोप लगे थे। फिल्म के डायलॉग पर सबसे ज्यादा नाराजगी जाहिर की गई थी, जिन्हें मनोज मुंतशिर ने लिखा था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के शो में ऐसा क्या कह दिया? जिसकी वजह से यूजर्स ने लगाई लताड़