'I am Sorry, लेकिन...', माफी के बाद भी कम नहीं हो रहीं रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें, NHRC ने लिया संज्ञान
रणवीर इलाहाबादिया पर इंडिया गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। अपनी कथित अश्लील टिप्पणी पर विवाद बढ़ता देख रणवीर ने अब माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। वीडियो संदेश में उन्होंने आगे कहा -मेरा कमेंट सही नहीं था न वो फनी था कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूंमैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।
पीटीआई, मुंबई। कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब शो में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है और यह अच्छा नहीं था।
अब मानवाधिकार आयोग ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है।अब NHRC ने कहा है कि Youtube प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटाया जाए। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
वीडियो पोस्ट में मांगी थी माफी
31-वर्षीय रणवीर इलाहबादिया ने एक्स पर एक माफी संदेश पोस्ट किया और कैप्शन दिया, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने पेरेंट को लेकर कहा था। मुझे खेद है। वीडियो संदेश में उन्होंने आगे कहा, -मेरा कमेंट सही नहीं था, न वो फनी था, कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।'
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
'मुझसे फैसले लेने पर चूक हुई'
रणवीर इलाहाबादिया ने आगे कहा,
आप लोगों में से कई ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता हूं, नहीं, मैं इस तरह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं। मैं माफी मांगता हूं, मुझसे व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक हुई। यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था।
मेकर्स से वीडियो हटाने की अपील
रणवीर ने कहा कि परिवार एक ऐसी चीज है, जिसकी मैं कभी भी बेइज्जती नहीं करना चाहूंगा। मैंने इस पूरे मामले से ये सीखा है कि इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने वादा किया कि वो और बेहतर होंगे। इसके साथ ही रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से कहा है कि वो विवादित क्लिप को वीडियो से हटा लें। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।