बेटे के निधन से नहीं उभर पाए हैं सिंगर B Praak, आज भी इस बात से नाराज हैं पत्नी मीरा
B Praak gets emotional बी प्राक के गानों की दुनिया दीवानी है। सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं। उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जब वो बुरी तरह से टूट गए थे। हाल ही में सिंगर ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को खोने पर खुलकर बात की और बताया कैसे वो इस घटना के बाद से नेगेटिव हो गए थे।
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर बी प्राक ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में खासी लोकप्रियता हासिल की है। सिंगर के गानों ने उनकी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ाया है। अपने गानों से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाया है। वे अपनी आवाज के साथ शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर ही वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है। हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने पर्सनल लाइफ में झेले दुखों पर बात की है।
सिंगर को लगा था बेटे को खोने का सदमा
बी प्राक हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। पॉडकास्ट में उनसे अध्यातम की तरफ बढ़ते झुकाव का कारण पूछा गया। इसके जवाब में प्राक ने अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की. सिंगर ने बताया न्यूबॉर्न बेबी के निधन से एक साल पहले 2021 में उन्होंने अपने चाचा को खोया।
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 15: 'स्त्री' की राह पर चली 'मंजुलिका', शुक्रवार को हुई बल्ले-बल्ले
इसके बाद उसी साल उनके पिता का भी निधन हो गया। पिता का साया छिन जाने से वो बेहद दुखी हो गए थे। इससे भी बड़ा तूफान उनकी जिंदगी में तब आया जब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म के कुछ देर बाद ही खो दिया। नवजात बेटे के जाने से सिंगर और उनकी पत्नी दोनों को गहरा सदमा लगा था। दोनों काफी नेगेटिव हो गए थे।
View this post on Instagram
पत्नी के सवालों से टूट गया था दिल
सिंगर ने इस बारे में बात करते हुए अपनी पत्नी का जिक्र किया। उन्होंने उस वक्त मीरा को काफी समझाने की कोशिश की थी। वो अपनी पत्नी से कह रहे थे कि डॉक्टर अभी बच्चे को देख रहे हैं। टेंशन मत लो। उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी के बारे में भी बताया कि कैसे वो पल उनके लिए कितना भारी था उन्होंने कहा,
'अगर मेरे को सबसे ज्यादा जिंदगी में कुछ सबसे ज्यादा भारी लगा है, तो वह अपने बेटे को उठाना। इतना सर भारी हो रहा था, क्योंकि इतने से बच्चे को उठाना था....ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि दफना आया न तू...मेरे को दिखा तो देते। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि तुमने दिखाया नहीं मुझे।' उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता'।
ये भी पढ़ें- Freedom at Midnight Review : जब विभाजन की दहलीज पर खड़ा था भारत, दिलचस्प है निखिल आडवाणी का पॉलिटिकल थ्रिलर शो
साल 2019 में हुई थी सिंगर की शादी
बी प्राक और मीरा ने साल 2019 में सात फेरे लिए थे। शादी के सालभर बाद दोनों को एक बेटे हुआ जिसका नाम आदाब है। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था, हालांकि जन्म के समय ही नवजात की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने उसका नाम फाजा रखने का सोचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।