Who Is Samay Raina: कौन हैं समय रैना? कॉमेडी से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, अश्लील कमेंट से हुई फजीहत
Samay Raina Net Worth फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का नाम इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। उनके कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) को लेकर नया विवाद छिड़ गया है और कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो गई है। इस बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर समय रैना कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितने करोड़ की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) को लेकर कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का नाम विवादों में घिरा हुआ है। उनके इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) की अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते समय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है।
इस बीच समय को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर समय रैना कौन (Who is Samay Raina) हैं। साथ ही कॉमेडी से उन्होंने कैसे करोड़ों की नेटवर्थ (Samay Raina Net Worth) बनाई है। आइए इस लेख में समय के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
कौन हैं समय रैना?
समय रैना एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं। 27 वर्षीय समय का जन्म 28 अक्टूबर 1997 को जम्मू में हुआ। बताया जाता है कि वह एक कश्मीरी पंडित भी हैं। कॉमेडी के अलावा समय रैना शतरंज के खेल में भी महारथी हैं और कोरोना महामारी के दौरान यूट्यूब पर चेज के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेल को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की है।
ये भी पढ़ें- 'इंडियन कल्चर बचा लो,' B Praak ने कैंसिल किया Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट, स्टैंडअप कॉमेडियंस से लगाई गुहार
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से उन्होंने प्रीटिंग इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा 2019 में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडी शो कॉमिकस्तान सीजन 2 के सह विजेता के तौर पर समय रैना ने अपनी असली पहचान बनाई। कॉमेडियन आकाश गुप्ता के साथ समय ने जीत ये शो जीता था।
फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो
इसके बाद कई तरह के स्टैंडअप कॉमेडी शो के जरिए समय लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इंडियाज गॉट लैटेंट के जरिए उनकी अधिक पॉपुलैरिटी बहुत बड़ी है। फिलहाल इस शो के विवाद को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर समय की तगड़ी फैन फॉलोइंग
एक यूट्यूबर के लिए सोशल मीडिया फॉलोइंग काफी अहम रहती है। समय रैना के मामले में भी ऐसा ही नजर आता है। इंस्टाग्राम हैंडल पर समय के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर भी मौजूद हैं।
View this post on Instagram
समय की नेटवर्थ
कॉमेडियन समय रैना की नेटवर्थ जानकर आपको झटका लग सकता है। इंफ्लुएंसर आयुष्मान पंडिता के अनुसार समय की नेटवर्थ 195 करोड़ के आस-पास है। वह हर महीने यूट्यूब वीडियोज और तमाम शोज के जरिए 1.5 करोड़ रुपये की कमाई भी करते हैं। अन्य अर्निंग सोर्सेज जैसे ब्रांड डील और लाइव शो की बदौलत उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।