Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम सबको मिलकर इसके खिलाफ...', Elvish Yadav के अश्लील कमेंट पर Chum Darang का करारा जवाब करेगा System हैंग

    कुछ दिनों पहले एल्विश यादव के शो में रजत दलाल खास मेहमान बनकर आए थे। Youtube शो फोड़कास्ट विद एल्विश में जहां रजत ने शिल्पा शिरोड़कर को नीच कहा वहीं एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसकी काफी आलोचना हुई। अब इस पूरे मामले पर चुम दरांग ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    चुम दरांग ने एल्विश यादव के रेसिस्ट कमेंट पर दिया मुंहतोड़ जवाब/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एल्विश यादव सोशल मीडिया की दुनिया का एक बड़ा नाम है। उनका स्वैग और अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आता है। हालांकि, इस बार उनकी कही एक बात न तो उनके चाहने वालों को पसंद आई और न ही सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स को पसंद आई। बीते दिनों रजत दलाल के सामने उन्होंने बिग बॉस 18 की टॉप 5 फाइनलिस्ट में शुमार चुम दरांग के नाम को अश्लील बताया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने यूट्यूब शो 'फोड़कास्ट विद एल्विश' में कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है, उसका टेस्ट खराब था, उसके नाम में ही अश्लीलता है। उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया है। एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट को सुनने के बाद यूजर्स ने उनकी बुरी तरह से क्लास लगाई। इस रेसिस्ट कमेंट पर चुम दरांग के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब हाल ही में खुद चुम दरांग ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके एल्विश यादव को लताड़ लगाई है। उनका ये पोस्ट निश्चित रूप से एल्विश यादव का सिस्टम पूरी तरह से हैंग कर देगा। 

    एल्विश यादव पर आगबबूला हुईं चुम दरांग

    चुम दरांग ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, "किसी की पहचान और नाम का मजाक उड़ाना मजाक नहीं होता है। किसी के अचीवमेंट के लिए उसे चिढ़ाना कोई मस्ती नहीं है। अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें। 

    यह भी पढ़ें: 'ज्यादा उड़ना नहीं चाहिए...', Chum Darang पर विवादित कमेंट के लिए Karanveer Mehra ने एल्विश यादव पर कसा तंज!

    उन्होंने आगे लिखा, "सबसे ज्यादा दुखद चीज ये है कि ये सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था। मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ संजय लीला भंसाली के विजन का भी अनादर करना था"।

    Photo Credit- Instagram 

    सब मिलकर रेसिजम के खिलाफ आवाज उठाइए

    चुम दरांग यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में आगे लिखा,

    "मेरे जितने भी नॉर्थइस्टर्स साथी हैं, जिन्होंने भी जातिवाद फेस किया है, मैं आपको देखती हूं, समझ सकती हूं और आपके साथ खड़ी हूं। हम सब आदर, गरिमा और समान चीजें डिजर्व करते हैं। चलिए हम सब एक साथ मिलकर रेसिजम के खिलाफ आवाज बुलंद करें और एक दयालुता, समझ और संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करें"। 

    chum darang-elvish yadav

    Photo Credit- Instagram 

    चुम दरांग के फैंस ने की थी माफी की मांग

    एल्विश यादव के रेसिस्ट कमेंट से गुस्सा हुए चुम दरांग (Chum Darang) के फैंस ने Youtubers को बुरी तरह से ट्रोल करने के साथ ही उनसे एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहा था। एल्विश यादव ने लगातार मिल रही आलोचना के बाद इस बयान पर अपनी सफाई भी पेश की थी। 

    यह भी पढ़े: Chum Darang के लिए Elvish Yadav ने की ऐसी बात, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा वीडियो