Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav और रजत दलाल की 'अश्लील' टिप्पणी के बाद चुम ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, करणवीर ने दिया जवाब

    एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरंग के बारे में टिप्पणी की थी। फैंस को उनकी ये टिप्पणी नस्लवादी लगी। इससे प्रतिक्रिया छिड़ गई है जिससे ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच चुम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    चुम दरांग, रजत दलाल और एल्विश यादव (Photo : Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चुम दरंग, एल्विश यादव और रजत दलाल पिछले काफी समय से अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में हैं। एल्विश यादव और रजत अपने गलत बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। चुम के बारे में बात करते हुए, एल्विश ने कहा था,“ये जो करणवीर है उसको पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है; इतना स्वाद कैसे खराब हो सकता है? उसके तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम उसमें करा है गंगूबाई में।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश ने डिलीट किया वो हिस्सा

    हालांकि फैंस को एल्विश का ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो रजत और एल्विश को जमकर सुनाने लगे। बाद में एल्विश ने अपने हालिया व्लॉग में कहा कि उन्होंने चुम पर कोई नस्लवादी टिप्पणी नहीं की है। यूट्यूबर ने आगे कहा कि उन्होंने जो भी कहा, वह निगेटिविटी नहीं चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने वह हिस्सा हटा दिया है।

    यह भी पढ़ें: Chum Darang के लिए Elvish Yadav ने की ऐसी बात, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा वीडियो

    रजत दलाल का दावा पॉडकास्ट स्क्रिप्टेड था

    इस बीच, रजत ने एक वीडियो में दावा किया कि पॉडकास्ट पर उन्होंने जो भी बातें कहीं, वे स्क्रिप्टेड थीं और उन्हें प्रचार पैदा करने के लिए ऐसी बातें कहने के लिए कहा गया था। रजत ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एल्विश उन चीजों को वीडियो में डाल देंगे। इसलिए, उन्होंने उनका भरोसा तोड़ दिया और वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।

    चुम दरांग ने शेयर की फोटो

    हालांकि चुम या करणवीर मेहरा या बिग बॉस सीजन 18 के किसी अन्य सदस्य ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन, चुम ने हाल ही में एक फोटोशूट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं और इसे उन्होंने एक कैप्शन दिया है जोकि लोगों का ध्यान खींच रहा है। कैप्शन में चुम ने लिखा,"बी योर ओन सनसाइन।" वहीं करणवीर मेहरा कहा पीछे रहने वाले एक्टर ने तुरंत पोस्ट पर कमेंट किया है,'तुम सनसाइन हो।'

    वहीं चुम इंस्टा लाइव पर फैंस के साथ बातचीत करने आई थीं। हालांकि नेटवर्क इशू की वजह से वो ज्यादा देर इसे नहीं कर पाईं क्योंकि अन्य फैंस को जोड़ना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। हालाकि, उनका कमेंट सेक्शन एल्विश और रजत के वीडियो के बारे में सवालों से भरा हुआ था, जिसका अभिनेत्री ने जवाब नहीं देने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें:  'नाम में ही अश्लीलता है...', Chum Darang को लेकर Elvish Yadav ने दिया इतना बड़ा बयान, बुरी तरह हो रहे ट्रोल