Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम में ही अश्लीलता है...', Chum Darang को लेकर Elvish Yadav ने दिया इतना बड़ा बयान, बुरी तरह हो रहे ट्रोल

    Elvish Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूट्यूबर ने बिग बॉस सीजन 18 की फाइनलिस्ट चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एल्विश बिग बॉस 18 में रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए आए थे और वह करणवीर मेहरा पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 07 Feb 2025 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    एल्विश यादव ने चुम दारंग को लेकर किया भद्दा कमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह बिग बॉस सीजन 18 में भी आए थे और मीडिया से उनकी बहस भी हो गई थी। अब उन्होंने चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव बिग बॉस 18 में फाइनलिस्ट रजत दलाल को सपोर्ट करने गए थे। हालांकि, उनके हाथ ट्रॉफी नहीं आई। मीडिया राउंड में रिपोर्टर्स ने करण का सपोर्ट किया था, जिसके बाद एल्विश ने करणवीर मेहरा पर मीडिया को खरीदने का आरोप लगाया था। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चुम का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

    एल्विश ने चुम दरांग का उड़ाया मजाक

    रेडिट पर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके पॉडकास्ट का है, जिसमें रजत दलाल भी आए थे। एल्विश वीडियो में चुम का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, "करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई। इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है।"

    यह भी पढ़ें- 'करण जौहर को ऐसा मत बोलो...' Elvish Yadav ने कसा तंज, अंकिता लोखंडे ने कहा - सभी ऐसे हैं

    BBNG, I need your help and have come here with hope that y'all will show your power like yall always do. This is regarding one scum Elvish Yadav and his racist rant against North East Indians & Chum Darang, the actress from Badhai Do. Many of yall are on X -spread this video and tag NCWindia/Police.

    byu/nomoretired inBollyBlindsNGossip

    एल्विश पर भड़के यूजर्स

    एल्विश यादव का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग उन पर गुस्सा निकालने लगे। एक यूजर ने कहा, "टिपिकल गुड़गांव के गांव का ट्रैश। पैसा आ गया। अकल नहीं आई।" एक यूजर ने कहा, "यही होता है, जब एक गुंडे को प्लेटफॉर्म दे दिया जाता है।" एक ने कहा, "एल्विश तू भी किसी को ज्यादा पसंद नहीं है। तुझसे ज्यादा तो चुम सबको पसंद होगी, तेरे सिस्टम सर्कल को भी मिलाकर।" बता दें कि यह पॉडकास्ट एल्विश यादव का ही है। उन्होंने रजत दलाल के साथ इसे पिछले महीने बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के बाद होस्ट किया था।

    चुम दरांग की फिल्में

    मालूम हो कि चुम दरांग आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह बधाई दो में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। बात करें एल्विश की तो वह इन दिनों रोडीज (Roadies) में गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Roadies: 'ये तो बेइज्जती है...', Neha Dhupia ने उड़ाई Elvish Yadav की धज्जियां, सुनकर चौंक गईं रिया चक्रवर्ती