'करण जौहर को ऐसा मत बोलो...' Elvish Yadav ने कसा तंज, अंकिता लोखंडे ने कहा - सभी ऐसे हैं
जाने माने यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर टीवी शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं। का हिस्सा बन गए हैं। बीते दिनों एल्विश ने अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को अपने पॉडकास्ट में बुलाया। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में एल्विश यादव ने करण जौहर पर तंज कसा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर आए थे। यहां उन्होंने बॉलीवुड और यहां होने वाली गुटबाजी को लेकर कई सारी बातें बोली हैं। बता दें कि एलविश यादव सिलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शामिल हैं।
बॉलीवुड में पक्षपात होता है - अंकिता
वहीं यूट्यूबर अक्सर अपने पॉडकास्ट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस दौरान जब अंकिता अपने पति विक्की के साथ आईं तो एल्विश ने बातों ही बातों में करण जौहर पर तंज कस दिया। दरअसल एल्विश ने अंकिता से पूछा कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग बायस्ड हैं? पक्षपात करते हैं? इसके जवाब में अंकिता ने कहा कि इंडस्ट्री में लोग पक्षपाती नहीं हैं, बस वो उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वो पहले से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: सास को Ankita Lokhande से चाहिए पोता-पोती, बच्चे के लिए बहू के पीछे पड़े सब, बोलीं- 'जब करना होगा...'
एल्विश यादव ने करण जौहर पर कसा तंज
अंकिता ने कहा, 'पक्षपाती नहीं, लेकिन हां ऐसे लोग हैं जो अपने लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। इंडस्ट्री में गुटबाजी है।' इस पर एल्विश ने अंकिता को बीच में रोका और बोले, 'करण जौहर को ऐसा मत बोलो।' हालांकि जब एल्विश करण का नाम लेते हैं तो अंकिता फटाक से जवाब देते हुए कहती हैं कि सिर्फ करण ही नहीं बल्कि सभी ऐसे हैं। सभी का अपना ग्रुप है।
अंकिता के पति विक्की जैन ने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं और इसलिए वे किसी बाहरी व्यक्ति को मौका नहीं देना चाहते हैं।
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
अंकिता लोखंडे शोबिज का जाना माना नाम हैं। उन्होंने पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से शो में एंट्री की थी। लोगों ने मानव बने सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को खूब प्यार दिया और शो हिट हो गया। इसके बाद अंकिता ने कई फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने बाघी 3 और कंगना रनौत के साथ मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में भी काम किया। अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में भी हिस्सा लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।