Sushant Singh Rajput के बर्थडे पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड Ankita Lokhande ने किया कमेंट, बहन भी हुईं इमोशनल
टीवी और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहते हैं। आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है और इस खास मौके पर एकता कपूर से लेकर बहन श्वेता सिंह कीर्ति तक ने सुशांत की याद में भावुक पोस्ट शेयर किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो पवित्र रिश्ता से अपना करियर शुरू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया। एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से लेकर छिछोरे तक, सुशांत ने इंडस्ट्री को कुछ शानदार फिल्मों से नवाजा है। वह इस दुनिया में न रहकर भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए हमेशा फैंस के दिलों में राज करते रहेंगे।
सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी 2025 को बर्थ एनिवर्सरी है। पवित्र रिश्ता की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अभिनेता की याद में भावुक पोस्ट शेयर किया है। एकता के पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने भी कमेंट किया है।
सुशांत के बर्थडे पर बहन का पोस्ट
श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने भाई का एक प्यारा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अभिनेता के कुछ पलों को देखा जा सकता है। यादगार वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, "स्टार, ड्रीमर और लेजेंड को सेलिब्रेट कर रही। हैप्पी बर्थडे भाई।"
भाई की याद में भावुक हुईं श्वेता
श्वेता ने आगे कहा, "आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती रहती है। आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, असीम जिज्ञासा और प्रेम से भरी आत्मा थे। उस ब्रह्मांड से लेकर जिसकी आप प्रशंसा करते थे, उन सपनों तक जिन्हें आपने बहुत निडरता से हासिल किया, आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, आश्चर्य करना, सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया।"
यह भी पढ़ें- Rhea Chakraborty ने खुद को बताया Sushmita Sen से बड़ी 'गोल्ड डिगर', सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस
श्वेता सिंह ने लिखा, "आपकी हर मुस्कान, आपके द्वारा बोले गए हर सपने और आपके द्वारा पीछे छोड़ी गई हर ज्ञान की बात हमें याद दिलाती है कि आपका सार शाश्वत है। आप सिर्फ एक याद नहीं हैं, आप एक ऊर्जा हैं, एक ताकत हैं जो हमेशा प्रेरित करती रहती है। भाई हम आपसे शब्दों से परे प्यार करते हैं और आपकी कमी को हम बहुत हद तक महसूस करते हैं। आज हम आपका आपकी प्रतिभा, आपके जुनून और आपकी असीम आत्मा का जश्न मनाते हैं।"
एकता कपूर के पोस्ट पर अंकिता ने किया कमेंट
एकता कपूर ने भी सुशांत सिंह राजपूत को उनके जन्मदिन पर याद किया है। उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल से सुशांत और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पुरानी यादें और भावनाएं लहरों के रूप में आती हैं और शायद आज एक ऐसा ही दिन है। जन्मदिन मुबारक हो, आप जहां भी हों चमकें, मुस्कुराएं, याद रखें कि आप प्रिय हैं।"
एकता कपूर के इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कमेंट में लिखा, "हमेशा और हमेशा।" साथ ही इनफिनिट की इमोजी भी बनाई है।
यह भी पढ़ें- 'उसे मारा गया था..' सुशांत सिंह राजपूत को लेकर Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले बड़े राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।