Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं बहन श्वेता, वीडियो शेयर करके दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 05:48 PM (IST)

    श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं । रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है । बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या घोषित कर दिया था ।

    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत की बहन (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांध रही हैं। ऐसे में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति बेहद मायूस है और इसका कारण हैं अभिनेता का न होना। साल 2020 में अभिनेता हमेशा के लिए अपनी बहनों को छोड़कर चले गए थे। हर साल रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को अपने भाई की बेहद याद सताती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता सिंह का पोस्ट

    ऐसे में एक्टर की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और उन्हें राखी की शुभकामना दी है।  श्वेता अभिनेता का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- रक्षाबंधन मुबारक को मेरे प्यारे भाई। आप न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि एक महान इंसान भी थे। देखो तुमने कितने दिलों को कितने प्यार से भर दिया है। मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं और दुनिया में प्यार और खुशी फैलाने के आपके नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं।

    यह भी पढ़ें-  सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने पर Adah Sharma को लगता है अजीब? बोलीं- 'डर होना चाहिए किसी भी चीज का'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

    वीडियो में क्या कह रहे हैं सुशांत 

    श्वेता सिंह ने द्वारा साझा किए गए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत एक अवॉर्ड शो में नजर आ रहे हैं और  बोल रहे है कि, 'एक अच्छा कलाकार बनना बहुत कठिन है और एक अच्छा इंसान बनना उससे ज्यादा कठिन है और मैं दोनों बनना चाहूंगा। यहां से जाने से पहले।' फिर एक्टर के कुछ छोटे-छोटे वीडियोज हैं।

    चार साल पहले की थी आत्महत्या

    बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या घोषित कर दिया था । अभिनेता के पिता केके सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। सुशांत के परिवार ने भी दावा किया कि यह एक हत्या है। 

    यह भी पढ़ें-  Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले से जुड़ा ऑस्ट्रेलियन नागरिक अदालत से बरी हुआ