पूछताछ के लिए Apoorva Makhija गईं पुलिस स्टेशन, Ranveer Allahbadia अश्लील कमेंट विवाद मामले में दर्ज किया बयान
Samay Raina के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने जो कमेंट किया है उस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में सरकार ने भी हस्तक्षेप किया है ऐसे में यूट्यूबर्स की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और अपूर्वा मखीजा भी इस विवाद में फंस गए हैं। अपूर्वा मखीजा को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया।
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शो समय रैना का है जहां गेस्ट जज बनकर फेमस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी जैसे क्रिएटर्स बैठे थे। इस दौरान रणवीर और अपूर्वा ने विवादित बयान देकर सभी का ध्यान खींचा था।
पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन गईं अपूर्वा
अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र से लेकर असम तक में शिकायत दर्ज हुई है। यहां तक कि मामला संसद में भी पहुंच गया। हाल ही में, अपूर्वा को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन गईं, जहां उन्होंने अपने विवादित कमेंट के लिए बयान दिया है। हालांकि, उन्होंने क्या बयान दिया है, इसको लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं रीबेल किड Apoorva Makhija? 'मां' पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड से है कनेक्शन!
क्या था अपूर्वा मखीजा का विवादित बयान?
अपूर्वा मखीजा ने समय रैना के शो में अपने कमेंट्स से चर्चा बटोरी। को-जजेस का मुंह बंद करने से लेकर कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने तक, अपूर्वा ने स्टेटमेंट से तालियां बटोरीं। मगर एक कमेंट उन पर भारी पड़ गया। एक कंटेस्टेंट को जवाब देने के चक्कर में उन्होंने 'मां' से जुड़ा एक कमेंट किया जिसके लिए उन्होंने बहुत आलोचना सहनी पड़ रही है।
View this post on Instagram
रणवीर इलाहाबादिया भी लगाएंगे पुलिस के चक्कर?
सिर्फ अपूर्वा मखीजा ही नहीं, बल्कि रणवीर इलाहाबादिया भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाएंगे। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। समय रैना के शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था, जिसने विवाद खड़ा किया है। यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी उन पर गुस्सा कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने उनके पॉडकास्ट में जाना भी कैंसिल कर दिया है। सिंगर बी प्राक और एक्ट्रेस सई ताम्हणकर रणवीर का पॉडकास्ट कैंसिल करने वाले उन सितारों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- अश्लील कमेंट विवाद के बाद Samay Raina को बड़ा झटका, YouTube ने India's Got Latent का एपिसोड किया रिमूव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।