Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं रीबेल किड Apoorva Makhija? 'मां' पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड से है कनेक्शन!

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:08 AM (IST)

    Samay Raina के शो में अपने विवादित बयान के चलते रीबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा (Rebel Kid Apoorva Makhija) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) शो में रणवीर इलाहाबादिया के साथ आईं अपूर्वा मखीजा आखिर कौन हैं इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। जानिए वो कौन हैं और कहां तक पढ़ी-लिखी हैं।

    Hero Image
    रीबेल किड अपूर्वा मखीजा कौन हैं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट पॉपुलर शोज में शुमार हो चुका इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) इस वक्त विवादों में छा गया है। अश्लील कॉमेडी के चलते समय रैना (Samay Raina) को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब उनके शो में आए दो अन्य पर भी विवादित बयान देना भारी पड़ गया है। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का पैरेंट्स को लेकर अभद्र कमेंट ने जहां उनके फॉलोअर्स कम कर दिए, वहीं रीबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपूर्वा मखीजा समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर और आशीष चंचलानी के साथ आई थीं। बेधड़क बयानों के लिए जानी जाने वाली अपूर्वा ने शो में 'मां' को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं, रणवीर और समय के साथ-साथ उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी।

    Rebel Kid

    समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जो विवादित बयान दिया था, उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन अभी तक रीबेल किड अपूर्वा मखीजा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया की पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर आखिर कौन हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'इंडियन कल्चर बचा लो,' B Praak ने कैंसिल किया Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट, स्टैंडअप कॉमेडियंस से लगाई गुहार

    कलेशी औरत बन हुईं मशहूर 

    जयपुर की रहने वाली रीबेल किड अपूर्वा मखीजा को पॉपुलैरिटी लॉकडाउन के दौरान अपने अनफिल्टर्ड स्टेटमेंट और कॉमिक वीडियोज से मिली थी। फिर उन्होंने ट्रेवल, फैशन और फैंस से कनेक्ट करने वाले व्लॉग्स बनाती हैं। उन्होंने खुद को कलेशी औरत बुलाकर यूनीक कॉन्टेंट से लोगों का ध्यान खींचा है। 

    Rebel Kid Apoorva

    Rebel Kid Apoorva Makhija - Instagram

    इन ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम

    23 साल की अपूर्वा मखीजा फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी हैं। छोटी सी उम्र में उन्होने कई बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब किए हैं जिनमें गूगल, वन प्लस, मेबलिन, केट स्पेड और मिंत्रा समेत कई ब्रांड्स शामिल हैं। पिछले साल ही उन्होंने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के शो में रैम्प वॉक किया था। वह यूट्यूब चैनल पर आने वाली सीरीज बात पक्की भी कर चुकी हैं। उन्होंन सबा आजाद के शो ह्यूज योर गायनिक में छोटा सा रोल कर लाइमलाइट बटोरी थी।

    यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia ने 'पैरेंट्स की इंटीमेसी' वाले बयान पर मांगी माफी, कहा- 'कॉमेडी मेरे बस की नहीं...'