Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Allahbadia ने 'पैरेंट्स की इंटीमेसी' वाले बयान पर मांगी माफी, कहा- 'कॉमेडी मेरे बस की नहीं...'

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    Ranveer Allahbadia इन दिनों अपने लेटेस्ट बयान के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। यूट्यूबर ने समय रैना के शो में पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। अब विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

    Hero Image
    रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान के लिए मांगी माफी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने लेटेस्ट बयान के लिए चर्चा में हैं। बियर बाइसेप्स नाम से मशहूर रणवीर ने पैरेंट्स इंटीमेसी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। यहां तक कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया। अब रणवीर ने एक पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने एक पोस्ट जारी कर अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने यहां तक कहा है कि कॉमेडी उनके बस की बात नहीं है।

    विवादित बयान के लिए मांगी माफी 

    रणवीर इलाहाबादिया ने एक पोस्ट के जरिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरे बस की नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का उपयोग इस तरह से करना चाहता हूँं और जाहिर है कि मैं इसका इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहता हूं। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं।"

    यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के शो में ऐसा क्या कह दिया? जिसकी वजह से यूजर्स ने लगाई लताड़

    क्लिप हटवा रहे रणवीर  

    रणवीर इलाहाबादिया ने आगे कहा, "व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय क्षमता में कमी थी, यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है, इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं, मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील पार्ट्स को हटाने के लिए कहा है। आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे एक इंसान के तौर पर माफ कर देंगे।"

    रणवीर ने क्या कहा था?

    रणवीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो (India's Got Latent Show) में नजर आए थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर एक अमर्यादित सवाल पूछा था। 

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड संग समंदर में डूबते डूबते बचे Ranveer Allahbadia, Youtuber ने सुनाई डरावनी आपबीती

    comedy show banner
    comedy show banner