‘लव यू यार…’ क्या Samay Raina और Kusha Kapila के बीच खटास हुई दूर? Indias Got Latent के एपिसोड में मिला हिंट
कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) के बीच एक रोस्ट के बाद नाराजगी बढ़ गई थी। अब समय ने इंडियाज गॉट लेटेंटे के लेटेस्ट एपिसोड में कुशा का नाम लेकर जिक्र किया है। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) लगातार सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन के क्विच शो में उनका मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। इसके अलावा उनका कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) आए दिन अलग-अलग वजह से लाइमलाइट में आ जाता है। भाषा की मर्यादा और शब्दों के चयन को लेकर अक्सर उनके शो पर सवाल खड़े किए जाते हैं।
समय रैना ने एक शो में कुशा कपिला को रोस्ट किया था। इसके लिए उन्होंने कुशा की पर्सनल लाइफ और तलाक पर नीचले स्तर के कमेंट किए थे। शो के बाद समय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और दोनों के बीच नाराजगी की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।
समय ने कुशा के बारे में क्या कहा?
इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में समय को कुशा के बारे में बात करते हुए देखा गया। जब उन्होंने अपूर्वा को मजाक में मीशो की प्राजक्ता कोहली कह दिया। फिर अपूर्वा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्राजक्ता फिर भी आपको मुंह पर गाली नहीं देगी। फिर समय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हां लेकिन कुशा कपिला ऐसा जरूर करेंगी। इसके बाद समय ने दोस्ताना अंदाज में कहा कि लव यू कुशा यार।' इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच की नाराजगी शायद कम हो गई है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के सामने Samay Raina ने 'रेखा' को लेकर किया मजाक? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
आशीष सोलंकी के शो पर किया था रोस्ट
पिछले साल की शुरुआत में कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने यूट्यूब पर अपना रोस्ट शो शुरू किया था। इसके शुरुआती एपिसोड में बतौर गेस्ट कुशा कपिला नजर आई थीं। इस दौरान आशीष समेत तमाम कॉमेडियन ने एक्ट्रेस को रोस्ट किया था। हालांकि, चर्चा में समय रैना का रोस्ट आया था, क्योंकि उन्होंने शो के दौरान ऐसे चुटकुलों का इस्तेमाल किया, जिन्हें बाद में सेंसर करना पड़ा था।
Photo Credit- Instagram
पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों पर कमेंट करने के बाद समय ने खुलासा किया था कि कुशा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। समय को अपनी टिप्पणियों के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं, कुछ लोगों ने कुशा को भी इस तरह की निंदा को सहन करने के लिए ट्रोल किया था। कुशा की आलोचना करने वालों का कहना था कि उन्होंने इसे लेकर आपत्ति जाहिर नहीं की। हालांकि, विवाद खड़ा होने के बाद कुशा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें जोक्स के बारे में पहले से नहीं पता था।
कुशा ने सोशल मीडिया पर नोट में क्या लिखा था?
सोशल मीडिया पर एक नोट में, उन्होंने लिखा था कि चुटकुले पहले से शेयर नहीं किए गए थे और दोस्तों की मौजूदगी के कारण मैंने भी इसकी डिमांड नहीं की थी। शायद मुझे स्क्रिप्ट के लिए पूछना चाहिए था। जबकि मैंने लाइव ऑडियंस के सामने इतने खराब स्तर के चुटकुले सहन किए हैं, जिन्होंने मुझे काफी ठेस पहुंचाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।