Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीपफेक वीडियो के बाद Samay Raina के शो India Got Latent पर मंडराया खतरा, FIR हुई दर्ज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:32 PM (IST)

    समय रैना कई तरह की मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वो अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे। शो में उन्होंने बिग बी के साथ जमकर मस्ती की थी। इस बीच उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शो के एक कंटेस्टेंट के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। 

    Hero Image
    कानूनी पचड़ों में पड़े समय रैना? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। FIR Against India's Got Latent Contestant: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। शो में कई बार जोक के नाम कई तरह की विवादास्पद बातें कह दी जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शो के कानूनी पचड़ों में पड़ने की खबर भी खूब चर्चा में हैं। शो में नजर आए एक कंटेस्टेंट को लेकर कहा जा रहा है कि उसने मजाकिया अंदाज में अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की है जिसके बाद मामला FIR तक पहुंच गया है। 

    समय रैना के शो की कंटेस्टेंट पर FIR

    दरअसल, समय रैना के शो में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेस्सी नवाम ने हिस्सा लिया था। शो में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान जेस्सी ने जोक के लिहाज से अपने राज्य के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद जब समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या कभी उन्होंने कुत्ते के मांस खाय है। इसके जवाब में जेस्सी ने कहा कि उन्होंने तो कभी नहीं खाया है मगर अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं। उन्होंने अपने दोस्तों का जिक्र करते हुए कहा कि वो लोग खा लेते हैं।

    ये भी पढ़ें- Video: इवेंट के दौरान घायल हुए Arjun Rampal, खून से लथपथ हाथ ने खींचा ध्यान

    बलराज को लगा जेस्सी ने किया मजाक

    जेस्सी की इन बातों पर अब खूब बवाल मच रहा है। शो के फॉर्मेट के हिसाब से उन्होंने ये बातें केवल मजाक के तौर पर कहीं थीं लेकिन बाद में इन पर विवाद खड़ा हो गया। वहीं शो के एक पैनलिस्ट बलराज सिंह घई ने इसे केवल मजाक का नाम दिया था। मगक बाद में जेस्सी नवाम का दावा था कि उनकी टिप्पणी सही थी और उन्होंने जो कहा, वो पूरी तरह सच है।

    Photo Credit- IMDb 

    अब एफआईआर के मामले में घिरी कंटेस्टेंट

    इस एपिसोड के यूट्यूब पर आने के बाद अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने उनकी बातों पर नाराजगी जाहिर की है। वहां एक निवासी अरमान राम वेली बाखा ने इस पर एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिकायत के अनुसार, जेस्सी नवाम ने अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की हैं।

    Photo Credit- Instagram

    एफआईआर में ये भी बताया गया, 'मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसा न करे जैसा जेस्सी नवाम ने किया।' एफआईआर 31 जनवरी की बताई जा रही है जिसे इटानगर पुलिस स्टेशन में लिखवाया गया था। फिलहाल शो में नजर आने वाले किसी भी पैनलिस्ट की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। 

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के सामने Samay Raina ने 'रेखा' को लेकर किया मजाक? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश